देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022(uttarakhand assembly election 2022) नजदीक हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में भाजपा भी अपने अनुषांगिक संगठनों की मदद से चुनावी जीत को आसान करने के लिए तमाम कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इस दिशा में भाजपा युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) की तरफ से भी एक नया कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. जिसका नाम 'युवा मतदाता टाउन हॉल' रखा गया है.
उत्तराखंड भाजपा युवा मोर्चा का ये अभियान बेहद नया और खास होगा. इस अभियान के तहत नुक्कड़, चौराहों, तिराहों पर छोटी-छोटी सभाएं आयोजित कर ऐसे नए मतदाताओं को अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. जोकि पहली बार वोटर बने है या पहली बार मतदान करेंगे.
उत्तराखंड राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की युवाओं पर पैनी निगाह है. राज्य में ऐसे मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है, लिहाजा इन मतदाताओं को आसानी से अपने पक्ष में करने की उम्मीद के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इसी जिम्मेदारी के तहत पार्टी एक दिसंबर से इसके लिए राज्य के सभी 13 जिलों व तहसील स्तर पर जाकर चर्चा वार्ता करेगी. राज्य मे बीते 10 माह में 38 हजार नये नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं. अब कुल मतदाताओं की संख्या 78,46000 हो गई है. इनमें, 4087018 पुरुष और 37,58,731 महिला मतदाता शामिल हैं.
पढ़ें:देवस्थानम बोर्ड: मंत्रिमंडल हाई लेवल कमेटी ने एक दिन में पूरी की रिपोर्ट स्टडी, सीएम को सौंपी