देहरादून: उत्तराखंड में मंत्रियों से मिलना अब आम लोगों के लिए आसान हो जाएगा. दरअसल, भाजपा संगठन ने कोर ग्रुप की बैठक में मंत्रियों को अपने प्रभारी जिले में नाइट स्टे, कार्यकर्ताओं के घर खाने और आम लोगों की समस्या सुनने के निर्देश दिए. साथ ही मंत्रियों को सरकार की योजनाएं अंतिम छोड़ तक बैठे लोगों तक पहुंचाने को कहा है. इस दौरान मंत्री अपने मंत्रालय के साथ-साथ सरकार की योजनाओं के बारे में आम लोगों को जानकारी देंगे.
उत्तराखंड में चुनावी वर्ष शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी ने आम लोगों से सीधे संवाद की कोशिशें और तेज कर दी हैं. सरकार को जनता के करीब महसूस कराने के लिए कई कार्यक्रमों और बैठक किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब मंत्रियों को प्रभारी जनपदों में महीने में एक बार हाजिरी लगानी होगी, ताकि आम लोग मंत्रियों से एक ही जगह पर मिलकर अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकें. इसेक अलावा कैबिनेट बैठक के दिन और उसके अगले दिन विधानसभा में मंत्रियों को कार्यकर्ताओं और आम जनता की समस्याओं को सुनने के निर्देश दिए गए.