देहरादून:उत्तराखंड में संवैधानिक संकट के बीच सीएम तीरथ सिंह के इस्तीफे के बाद सियासत और गर्मा गई है. तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. तीरथ सिंह रावत ने बीती रात 11 बजकर 16 मिनट पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया. वहीं, आज दोपहर 3 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, बैठक में यह तय हो जाएगा कि उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री कौन होगा?
गौर हो कि विधायक दल की बैठक में सभी बीजेपी विधायकों को पहुंचे के लिए कहा गया है. भले ही राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चुनाव को लेकर संवैधानिक संकट के चलते उन्होंने इस्तीफा देना सही समझा, लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार हमलावर मुद्रा में है. साथ ही विपक्ष शब्दभेदी बाण चलकार बीजेपी को घायल करने में जुटा है.
पढ़ें-उत्तराखंड में खत्म हुआ तीरथ 'राज', दिल्ली से लौटकर राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा