डोईवाला: बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम देहरादून पहुंच गए हैं. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. बीजेपी प्रभारी नियुक्त होने के बाद दुष्यंत कुमार गौतम पहली बार उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हैं. रिस्पना पुल से लेकर बीजापुर गेस्ट हाउस तक कई जगह पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. वो देहरादून में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पूरे दिन प्रदेश प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे.
उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम और रेखा वर्मा का स्वागत डोईवाला एयरपोर्ट से ही शुरू हो चुका था. जिसके बाद देहरादून रिस्पना पुल, आरा घर चौक से लेकर बीजापुर गेस्ट हाउस तक उनका जोरदार स्वागत किया गया. वहीं बीजापुर गेस्ट हाउस में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रभारी और सह प्रभारी से मुलाकात कर रहे हैं.वो देहरादून में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पूरे दिन प्रदेश प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे.