उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत - Dushyant Gautam will take BJP meeting in Dehradun

उत्तराखंड बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम अपने पहले दौरे पर देहरादून पहुंच गए हैं. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद रिस्पना पुल से लेकर बीजापुर गेस्ट हाउस तक कई जगह पर उनका जोरदार स्वागत हुआ.

dehradun
डोईवाला

By

Published : Nov 28, 2020, 10:20 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 3:14 PM IST

डोईवाला: बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम देहरादून पहुंच गए हैं. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. बीजेपी प्रभारी नियुक्त होने के बाद दुष्यंत कुमार गौतम पहली बार उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हैं. रिस्पना पुल से लेकर बीजापुर गेस्ट हाउस तक कई जगह पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. वो देहरादून में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पूरे दिन प्रदेश प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे.

उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम.

उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम और रेखा वर्मा का स्वागत डोईवाला एयरपोर्ट से ही शुरू हो चुका था. जिसके बाद देहरादून रिस्पना पुल, आरा घर चौक से लेकर बीजापुर गेस्ट हाउस तक उनका जोरदार स्वागत किया गया. वहीं बीजापुर गेस्ट हाउस में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रभारी और सह प्रभारी से मुलाकात कर रहे हैं.वो देहरादून में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पूरे दिन प्रदेश प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे.

बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत.
स्वागत में बाइक रैली निकालते कार्यकर्ता.

पढ़ें:देहरादून स्मार्ट सिटी की 14वीं बैठक, परेड ग्राउंड के जीर्णोद्धार पर हुई चर्चा

पहली बैठक प्रदेश कार्यकारिणी, सरकार में दायित्व धारी और जनप्रतिनिधि गणों की होनी है. इसके बाद दूसरी बैठक तक जिला स्तरीय पदाधिकारी और जिला स्तरीय जनप्रतिनिधियों के साथ होनी है. वहीं इसके बाद शाम 6 बजे से 8 बजे तक बीजापुर गेस्ट हाउस में प्रभारी और सहप्रभारी प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे.

Last Updated : Nov 28, 2020, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details