देहरादूनः उत्तराखंड राज्य की खूबसूरत वादियां न सिर्फ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. बल्कि, फिल्मों की शूटिंग के लिहाज से भी अच्छा डेस्टिनेशन साबित हो रही हैं. यही वजह है कि पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों की तरफ बॉलीवुड का रुझान बढ़ रहा है. यही नहीं बीते कुछ सालों में उत्तराखंड इन खूबसूरत वादियों में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी हैं.
आखिर उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्म शूटिंग के लिए कौन-कौन सा डेस्टिनेशन वरदान साबित हो सकता है. देखिये ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट में. उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग को लेकर लगातार बॉलीवुड अच्छी लोकेशन तलाश रहा है. तो उत्तराखंड राज्य में तमाम ऐसे डेस्टिनेशन हैं जहां फिल्म का फिल्मांकन किया जा सकता है. लिहाजा, राज्य सरकार भी फिल्म निर्माताओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की बात कह रही है. उत्तराखंड राज्य में फिल्म शूटिंग से न सिर्फ उत्तराखंड राज्य की ख्याति बढ़ेगी, बल्कि उत्तराखंड के युवाओं और स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.
उत्तराखंड राज्य में तमाम ऐसी जगह हैं, जहां देश-विदेश से सैलानी आने और खूबसूरत वादियों को निहारने के लिए लालायित रहते हैं और यही वजह है कि हर साल उत्तराखंड की वादियों में सैलानियों का तांता लगा रहता है, लेकिन अब उत्तराखंड की पहाड़ी और खूबसूरत वादियां फिल्म निर्माताओं को भी अपनी ओर आकर्षित करने लगी हैं. यही नहीं पिछले 2 सालों में बड़े बैनर की कई फिल्मों की शूटिंग भी उत्तराखंड में हो चुकी है.
देहरादून और मसूरी में अच्छा विकल्प
उत्तराखंड के देहरादून में एफआरआई समेत तमाम जगह ऐसी हैं जहां कई बड़े फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इसके साथ ही पर्यटन नगरी मसूरी में लंढौर, जार्ज एवरेस्ट, झड़ी पानी आदि जगह हैं जहां बीते कई सालों में कई फिल्मों का फिल्मांकन किया जा चुका है. लिहाजा फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून और मसूरी में तमाम ऐसे डेस्टिनेशन हैं, जहां फिल्मों का फिल्मांकन किया जा सकता है.
ऋषिकेश और हरिद्वार है अच्छा विकल्प
योग की राजधानी ऋषिकेश और धर्मनगरी हरिद्वार में यूं तो तमाम छोटी बड़ी फिल्मों का फिल्मांकन किया जा चुका है. ऐसे में हरिद्वार और ऋषिकेश में फिल्मों के फिल्मांकन के लिए अपार संभावनाएं हैं और यहां कम बजट में फिल्मों को फिल्माया जा सकता है.
उत्तराखंड का औली
सफेद बर्फीले कालीन से ढका हुआ उत्तराखंड का औली उन सभी लोगों के लिए एक आदर्श स्थान है, जो सर्दियों की पहेली देखना पसंद करते हैं, जो फिल्म फिल्माने के लिए एक अच्छा डेस्टिनेशन साबित हो सकता है, क्योकि हरियाली के बीच बर्फ से ढके पहाड़ी चादर लोगों का मन मोहने के लिए काफी है.