उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा रामदेव कोरोनिल पैक से कोरोना चित्र हटाने के बाद ही बेच सकेंगे दवाः आयुष विभाग - दिव्य फार्मेसी

उत्तराखंड आयुष विभाग ने दिव्य फार्मेसी की ओर से कोरोनिल दवा पर दिए गए जवाब पर संतुष्टि जाहिर की है. साथ ही कोरोनिल पैक से कोरोना के चित्र हटाने को कहा है.

dehradun news
कोरोनिल टैबलेट

By

Published : Jul 1, 2020, 8:44 PM IST

देहरादूनःकेंद्रीय आयुष मंत्रालय के निर्देश पर आयुष विभाग ने कोरोनिल पैक को लेकर पतंजलि की दिव्य फार्मेसी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. जिस पर दिव्य फार्मेसी ने अपना जवाब दे दिया है. जवाब से उत्तराखंड आयुष विभाग संतुष्ट नजर आ रहा है. साथ ही फार्मेसी से कोरोनिल पैक से कोरोना के चित्र हटाने के निर्देश दिए हैं.

गौर हो कि बीते 23 जून को बाबा रामदेव ने प्रेस वार्ता कर कोरोनिल दवा के बारे में जानकारी दी थी और कोरोनिल को कोरोना की दवा के रूप में पेश किया था. साथ ही उन्होंने कोरोना के लिए कोरोनिल दवा को शत-प्रतिशत कारगर भी बताया था. जिसके बाद आयुष मंत्रालय और आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) ने इस दवा के विज्ञापन पर रोक लगा दी थी. साथ ही कोरोनिल दवा की जांच भी की और नोटिस जारी कर जवाब मांगा. वहीं, अब दिव्य फार्मेसी की ओर से आए जवाब पर राज्य औषधि अनुज्ञापन संतुष्ट है. साथ ही कोरोनिल पैक से कोरोना के चित्र हटाने को कहा है.

जानकारी देते राज्य औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी वाईएस रावत.

ये भी पढ़ेंःकोरोनिल: बचाव करेगा इलाज नहीं, बाबा रामदेव ने बताई ये सभी मुख्य बातें

राज्य औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी वाईएस रावत ने बताया कि उनके निरीक्षक दिव्य फार्मेसी में निरीक्षण के लिए गए थे. जहां दिव्य फार्मेसी ने अपना जवाब दिया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि कोरोना किट नाम से कोई औषधि या पैक नहीं बनाया है. साथ ही कोरोनिल टैबलेट को लेकर संतुष्ट जवाब मिले हैं. जबकि, कोरोनिल पैक पर बने कोरोना वायरस के चित्र हटाने को कहा गया है. तभी बाजार में अपनी औषधि को बेच सकते हैं. वहीं, दिव्य फार्मेसी ने साफतौर पर कहा है कि उन्होंने कोरोना वायरस की कोई भी दवाई नहीं बनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details