उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने देशभर के श्रद्धालुओं को महाकुंभ में आने का दिया निमंत्रण - विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बने कुंभ द्वार की भव्यता एवं खूबसूरती की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने देशभर के श्रद्धालुओं को कुंभ आने का निमंत्रण दिया.

uttarakhand assembly speaker
uttarakhand assembly speaker

By

Published : Mar 17, 2021, 9:53 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 10:43 PM IST

ऋषिकेश:विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सत्यनारायण मंदिर के निकट बने कुंभ द्वार की भव्यता एवं खूबसूरती की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने देशभर के श्रद्धालुओं को कुंभ में स्नान के लिए उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया है.

विधानसभा अध्यक्ष ने देशभर के श्रद्धालुओं को महाकुंभ में आने का दिया निमंत्रण.

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने अपने एवं सरकार की तरफ से देशभर के श्रद्धालुओं को आमंत्रित करते हुए कहा है कि उत्तराखंड की भव्यता एवं दिव्यता के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड में जरूर आए एवं कुंभ में स्नान कर पुण्य लाभ कमाएं. कुंभ देश को सांस्कृतिक, धार्मिक रूप से एकता के सूत्र में पिरोता है.

ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन में होगा बदलाव, अब होगा फोटोमैट्रिक पंजीकरण

विस अध्यक्ष बोले कि कुंभ एक ईश्वरीय निमंत्रण है. इसे स्वीकार कर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंभ में पहुंचते हैं. इस अवसर पर उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि कोरोना को देखते हुए सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अवश्य पालन करे. उन्होंने कहा कि कुंभ स्नान में आने वाले श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के सुखद संदेश लेकर जाएं, यह हम सबका दायित्व है.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के संग सत्यनारायण मंदिर में पूजा अर्चना की एवं प्रदेश वासियों की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करते हुए कुंभ के सफल आयोजन की भगवान से प्रार्थना की.

Last Updated : Mar 17, 2021, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details