उत्तराखंड में विस चुनाव की तारीख का ऐलान
उत्तराखंड समेत पांच राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक प्रेसवार्ता की है. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में ही चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान संपन्न होगा. ऐसे में आज से प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी.
चुनाव तारीख ऐलान पर सीएम धामी की प्रतिक्रिया
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में चुनाव की तारीख का ऐलान होने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकार ने 5 सालों में उत्तराखंड में निरंतर विकास कार्य किया है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि प्रदेश की जनता बीजेपी को एक बार फिर से चुनेगी.
एक्शन में राज्य निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके बाद उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या जावलकर ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को कड़ाई से लागू करने की बात कही.