उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिनभर की अपडेट जानिए एक क्लिक में... - प्रदेश में आचार संहिता लागू

उत्तराखंड समेत पांच राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. उत्तराखंड में चुनावी तारीख का ऐलान होने पर प्रतिक्रियाएं भी सामने आई. जिसमें सभी दल जीत का दावा कर रहे हैं. इसी पर एक नजर....

ttarakhand assembly election 2022
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव

By

Published : Jan 8, 2022, 8:34 PM IST

उत्तराखंड में विस चुनाव की तारीख का ऐलान
उत्तराखंड समेत पांच राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक प्रेसवार्ता की है. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में ही चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान संपन्न होगा. ऐसे में आज से प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी.

चुनाव तारीख ऐलान पर सीएम धामी की प्रतिक्रिया
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में चुनाव की तारीख का ऐलान होने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकार ने 5 सालों में उत्तराखंड में निरंतर विकास कार्य किया है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि प्रदेश की जनता बीजेपी को एक बार फिर से चुनेगी.

एक्शन में राज्य निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके बाद उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या जावलकर ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को कड़ाई से लागू करने की बात कही.

उतरने लगे माननीयों के 'चेहरे'
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में आज से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. ऐसे में निर्वाचन विभाग ने राजनीति दलों से जुड़े होर्डिंग, पोस्टर आदि को हटाना शुरू कर दिया है.

हरीश रावत बोले जनता करेगी भाजपा को सत्ता से दूर
उत्तराखंड सहित 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने इसको लेकर चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया है. साथ ही कहा जिसका इंतजार लंबे समय से था, आखिर वो घड़ी आ ही गई, प्रदेश की जनता अब बीजेपी का सत्ता से दूर करेगी.

तारीख के ऐलान के बाद BJP ने भरी 'हुंकार'
चुनाव की तारीखें तय होने के बाद भाजपा ने आगामी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार होने की बात कही है. साथ ही पार्टी स्तर पर तमाम रणनीतियों को भी फुलप्रूफ तरीके से आगे बढ़ाने और वर्चुअल तरीके से कार्यकर्ताओं से जुड़ने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details