उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिनभर की अपडेट जानिए एक क्लिक में... - उत्तराखंड चुनावी खबरें

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. ऐसे में चुनाव में दावेदारों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. हरीश रावत के डीडीहाट से चुनाव लड़ने की बात भी सामने आ रही है. उधर, आप लगातार अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर उन्हें मैदान में उतार रही है. इसी पर एक नजर....

uttarakhand election daily roundup new
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव खबर

By

Published : Jan 11, 2022, 7:35 PM IST

डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस ने आलाकमान को भेजा प्रस्ताव
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. पिथौरागढ़ में डीडीहाट के कांग्रेस नेताओं की हुई बैठक में इस बात को लेकर फैसला लिया गया. डीडीहाट विधानसभा सीट से सभी कांग्रेस दावेदारों ने हरीश रावत को डीडीहाट से चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव पास कर आलाकमान को भेजा है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: AAP ने जारी की 18 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, डोईवाला से लड़ेंगे राजू मौर्य
आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है. इसमें गुड्डू लाल को थराली से जबकि सुमन तिवारी को केदारनाथ से उम्मीदवार घोषित किया है. इसके अलावा धनौल्टी से अमरेंद्र बिष्ट, रायपुर विधानसभा सीट से नवीन पिरशाली, जबकि देहरादून कैंट से रविंदर आनंद को टिकट दिया है.

AAP के चुनावी कैंपेन को धार देने उत्तराखंड आ रहे मनीष सिसोदिया, डोर टू डोर कैंपेनिंग में लेंगे भाग
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है. वो भी यहां पर डोर-टू-डोर कैंपेन में हिस्सा लेंगे.

टिकट बंटवारे को लेकर सीएम ने कही ये बात, लॉकेट चर्टजी बोली- महिलाओं को मिलेगी तवज्जो
उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी दलों की नजर टिकट बंटवारे को लेकर टिकी हुई है. वहीं, बीजेपी में टिकट फाइनल करने को लेकर सीएम धामी ने कहा कि योग्यता, कार्य और परिस्थियों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय बोले- उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त लहर
आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय मंगलवार को उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त लहर है. आप की गारंटी योजना के रजिस्ट्रेशन इसका परिणाम है.

गणेश गोदियाल का सरकार पर बैक डेट में शासनादेश जारी करने का आरोप, चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे
उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बीजेपी सरकार पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. गोदियाल ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार बैक डेट में शासनादेश जारी कर रही है. इससे पता चलता है कि सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने चेतावनी है कि बीजेपी सरकार की चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी.

नैनीताल जिले में प्रत्याशी चयन को लेकर कश्मकश जारी, दावेदारों के लिए कराई वोटिंग
नैनीताल जिले में बीजेपी से कई दावेदार सामने आ रहे हैं. लिहाजा, टिकट फाइनल करने के दौरान कोई विवाद न हो इसके लिए वोटिंग कराई जा रही है. साथ ही सभी दावेदारों के साथ पदाधिकारियों से रायशुमारी भी ली जा रही है.

भाजपा की रायशुमारी में हंगामा, कार्यकर्ताओं ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ऋषिकेश में हुई बीजेपी की रायशुमारी में फर्जी वोटिंग को लेकर कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. ऋषिकेश निर्वाचन अभिकर्ता संजय कुमार वर्मा ने शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिखकर इसकी शिकायत भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details