डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस ने आलाकमान को भेजा प्रस्ताव
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. पिथौरागढ़ में डीडीहाट के कांग्रेस नेताओं की हुई बैठक में इस बात को लेकर फैसला लिया गया. डीडीहाट विधानसभा सीट से सभी कांग्रेस दावेदारों ने हरीश रावत को डीडीहाट से चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव पास कर आलाकमान को भेजा है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: AAP ने जारी की 18 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, डोईवाला से लड़ेंगे राजू मौर्य
आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है. इसमें गुड्डू लाल को थराली से जबकि सुमन तिवारी को केदारनाथ से उम्मीदवार घोषित किया है. इसके अलावा धनौल्टी से अमरेंद्र बिष्ट, रायपुर विधानसभा सीट से नवीन पिरशाली, जबकि देहरादून कैंट से रविंदर आनंद को टिकट दिया है.
AAP के चुनावी कैंपेन को धार देने उत्तराखंड आ रहे मनीष सिसोदिया, डोर टू डोर कैंपेनिंग में लेंगे भाग
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है. वो भी यहां पर डोर-टू-डोर कैंपेन में हिस्सा लेंगे.
टिकट बंटवारे को लेकर सीएम ने कही ये बात, लॉकेट चर्टजी बोली- महिलाओं को मिलेगी तवज्जो
उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी दलों की नजर टिकट बंटवारे को लेकर टिकी हुई है. वहीं, बीजेपी में टिकट फाइनल करने को लेकर सीएम धामी ने कहा कि योग्यता, कार्य और परिस्थियों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.