उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, हादसे में एक घायल - station incharge Sandeep Panwar

त्यूनी थाना क्षेत्र के मिनस मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. इस वाहन में तीन लोग सवार थे, जिसमें से दो लोग किसी तरह वाहन से निकल गए. जबकि, एक व्यक्ति का हाथ वाहन के नीचे फंस गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

Utility vehicle
यूटिलिटी वाहन

By

Published : Sep 20, 2020, 6:30 PM IST

विकासनगर:त्यूनी थाना क्षेत्र के मिनस मार्ग उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर अचानक खाई में गिर गया. हादसे के वक्त वाहन में सवार तीन लोगों में से दो लोग किसी तरह वाहन से निकल गए. जबकि, एक व्यक्ति का हाथ वाहन के नीचे फंस गया. जिसको स्थानीय लोगों और त्यूनी थाना पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया.

स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम ने जेसीबी और क्रेन की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायल व्यक्ति को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि जिस वाहन दुर्घटना के वक्त कहीं अटक गया. जिसके कारण वह गहरी खाई में गिरने से बच गया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था घायल व्यक्ति की पहचान किशोर चौहान पुत्र दयाल सिंह निवासी ग्राम किरोली पोओ भूटाणू तहसील मोरी जनपद उत्तरकाशी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें :किसान अध्यादेश को लेकर हमलावर कांग्रेस, जोत सिंह बिष्ट बोले- किसान विरोधी है सरकार

त्यूनी थाना प्रभारी संदीप पंवार ने बताया कि त्यूनी मिनस मार्ग पर एक वाहन पलटने की सूचना मिली थी. जिसके बाद घटना स्थल की ओर टीम रवाना हुई. दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद घायल को रेस्क्यू किया गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details