ऋषिकेश:पूरा विश्व पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए अलग-अलग तरीके से प्रयास कर रहा है. मुनि की रेती ढालवाला नगर पालिका अध्यक्ष ने भी पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए एक नई शुरुआत की है. पालिका अध्यक्ष कूड़े में पड़ी प्लास्टिक की बोतलों से हैंगिंग गार्डन बनाकर अपने क्षेत्र को सुंदर बनाने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक कर रहे हैं.
इस्तेमाल हो चुकी बोतलों से यहां तैयार किया जा रहा है हैंगिंग गार्डन पढ़ें- दूनवासी भी उठा सकते हैं काफल का लुत्फ, ये नहीं खाया तो क्या खाया
मुनि की रेती ढालवाला नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि उनके क्षेत्र में भारत से ही नहीं बल्कि पूरे विश्व से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. यहां से पर्यटकों को एक अच्छा संदेश दिया जाए, इसको लेकर उन्होंने एक पहल करते हुए कूड़े में पड़ी हुई प्लास्टिक की बोतलों पर रंग रोगन करके उसे हैंगिंग गार्डन के रूप में तब्दील कर रहे हैं.
इस तरह के लगभग 6 से 8 हजार प्लास्टिक की बोतलों के गमले बनाए जाएंगे और उन्हें लोगों को वितरित किया जाएगा. साथ ही लोगों से अपील की जाएगी कि वो अपनी खाली दीवारों पर इन गमलों को लगाकर इसकी तराई नियमित रूप से करें. इससे खाली पड़ी दीवार सुंदर लगेगी. इस तरह के कार्यों को देखकर निश्चित तौर पर यहां आने वाले पर्यटकों में भी एक अच्छा संदेश जाएगा और लोग जागरुक भी होंगे.
रतूड़ी ने बताया कि इसके लिए सबसे पहले कूड़े में पड़ी प्लास्टिक की बोतलों को इकट्ठा किया जाता है. इसके बाद उन पर पेंट किया जाता है. फिर बोतलों की कटिंग करने के बाद उस में खाद और मिट्टी डालकर उसमें पौधा लगाया जाता है. इसके बाद उन्हें दीवारों पर टांगा जाता है.
पढ़ें- दिल्ली-हरिद्वार हाई-वे बना यात्रियों के लिए 'नासूर', जाम में फंसने से 'उबल' रहे लोग
उसके बाद बोतलों की सफाई कर उसमें पेंट किया जाता है. वहीं इस तरह से गार्डन में हरियाली भी देखने को मिलेगी. बता दें कि रोशन रतूड़ी के दिमाग में यह आइडिया तब आया जब वे हिमाचल के टूर पर गए थे. उन्होंने वहां पर इस तरह का हैंगिंग गार्डन देखा था. इसके अलावा उनके नगर पालिका के भीतर भी एक युवा ने अपने कार्यालय को भी इसी तरह के प्लास्टिक की बोतलों से सजाया हुआ है. तभी से रोशन रतूड़ी ने भी इस कार्य को करने की ठानी.