ऋषिकेश: परमार्थ निकेतन में चल रहे सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे. उन्होंने ऋषिकेश की तर्ज पर ही उत्तर प्रदेश में भी अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव करवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस बाबत सीएम योगी से भी चर्चा की जाएगी. अंतिम निर्णय के बाद योग महोत्सव की तिथि घोषित कर दी जाएगी.
International Yoga Mahotsav में पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, बोले- यूपी में भी कराएंगे ऐसा ही आयोजन - rishikesh latest news
यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने परमार्थ निकेतन में चल रहे सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में शिरकत की. इस दौरान बृजेश पाठक ने कहा कि परमार्थ निकेतन की तरह उत्तर प्रदेश में भी अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का जल्द आयोजन किया जाएगा. आयोजन करने को लेकर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि वो पूरा सहयोग देंगे.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्यक्रम में की शिरकत:ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में आयोजित अंतरष्ट्रीय योग महोत्सव में यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने परिवार के साथ शिरकत की और गंगा आरती में भी हिस्सा लिया. परमार्थ निकेतन पहुंचने पर स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात कर यूपी में इस तरह के आयोजन को लेकर अनौपचारिक बात की. साथ ही उन्होंने कई विषयों पर स्वामी चिदानंद सरस्वती से बात की. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी में भी इस तरह के कई आयोजन होंगे. वृंदावन, अयोध्या सहित सरयू तट पर योग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें-International Yoga Mahotsav: चौथे दिन 1500 से अधिक साधकों ने किया योग, इजराइल के म्यूजिशियन ने बांधा समां
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन जल्द:वहीं योग महोत्सव को लेकर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने परमार्थ निकेतन की तर्ज पर ही योग महोत्सव के आयोजन को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि परमार्थ निकेतन के प्रमाद यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती के द्वारा और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन जल्द किया जा सकता है. वहीं देश विदेश से आए योग श्रद्धालुओं को देख यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक काफी उत्साहित दिखे. स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि योग महोत्सव कराने को लेकर अगर मुझसे किसी भी तरह का सहयोग उत्तर प्रदेश सरकार लेती है तो मैं अपना शत-पतिशत सहयोग करने के लिए तैयार रहूंगा.