BRO हेडक्वॉर्टर पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह डोईवाला: केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह डोईवाला डोईवाला स्थित बीआरओ संस्थान पहुंचे. जहां उन्होंने बीआरओ संस्थान में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान वीके सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट देखी और उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह डोईवाला के लालतप्पड़ स्थित बीआरओ संस्थान पहुंचे. जहां उन्होंने उत्तराखंड में चल रहे सड़क मार्गों के कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी देखी. जनरल वीके सिंह ने बताया हिमाचल, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में जो भी कार्य हो रहे हैं, उन सभी की समीक्षा इस बीआरओ कार्यालय से होती है.
ये भी पढ़ें:'खुद ही हटा लें अतिक्रमण नहीं तो होगी कार्रवाई', हरिद्वार लैंड जिहाद पर CM धामी का अल्टीमेटम
उन्होंने बताया जो कार्य हो रहे हैं, उनकी क्या प्रगति है और जिन कार्यों में रुकावट आ रही है, वह किस वजह से आ रही है. इन सभी कार्यों की समीक्षा आज की गई है. साथ ही उसके समाधान निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.
जनरल वीके सिंह ने बताया उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. जिसको लेकर भी तैयारियां की गई हैं. ज्यादातर कार्य हो चुके हैं. गंगोत्री में सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिल गई है और वहां भी सड़क मार्ग बनाने के कार्य शुरू किए जा रहे हैं. वही, जोशीमठ में हुए भू-धंसाव के चलते कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा. वहां भी बाईपास मार्ग निकालने का कार्य किया जा रहा है. चारधाम यात्रा 2023 के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है.
वीके सिंह ने कहा उत्तराखंड में जितने भी धार्मिक स्थल हैं, सभी को जोड़ने के लिए सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. ऑल वेदर रोड भी उसी का एक परिणाम है. उन्होंने बताया कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी ऑल वेदर रोड और यात्रा सीजन को लेकर मुलाकात करने जा रहे हैं.