देहरादून: केंद्रीय रेल एवं टेक्सटाइल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश देहरादून दौरे पर हैं. आज उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान राज्य में रेल परियोजनाओं के विकास, संचालन एवं आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं के संबंध में विचार विमर्श किया.
इस दौरान सामरिक उद्देश्य और सीमांत जिलों के विकास की आवश्यकता को देखते हुए टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन का नैरोगेज के बजाय ब्राडगेज लाइन के सर्वे पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने इसके अंतिम लोकेशन सर्वे की स्वीकृति के साथ ही ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाइन निर्माण की स्वीकृति को लेकर भी केंद्रीय रेल एवं टेक्सटाइल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश से अनुरोध किया.