देहरादून: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान देर शाम को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का जोरदार स्वागत किया. गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यत गौतम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी इस दौरान मौजूद रहे. इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मीडिया एवं सोशल मीडिया और आईटी के पदाधिकारी के साथ बैठक की. इस बैठक में अमित शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए.
तहसील भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शनिवार देर रात हुई बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, देश प्रभारी दुष्यंत गौतम समेत मीडिया एवं सोशल मीडिया के प्रदेश पदाधिकारी और संगठन के सातों मोर्चो के मीडिया एवं सोशल मीडिया पदाधिकारी मौजूद रहे.
पढे़ं-योगी आदित्यनाथ का केदारनाथ दौरा रद्द, खराब मौसम ने डाला खलल, बदरीनाथ पहुंचे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस बैठक से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में मीडिया और सोशल मीडिया को प्रमुख हथियार के रूप में इस्तेमाल करेगी. यही वजह है की बैठक के दौरान अमित शाह ने नेताओं को इस बाबत निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक लोगों को न सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ा जाए बल्कि राज्य और केंद्र सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यों का भी बेहतर ढंग से प्रचार- प्रसार किया जाए.
पढे़ं-चीन सीमा पर ITBP जवानों से मिले योगी आदित्यानाथ, बदरी विशाल के किये दर्शन, यूपी अतिथि गृह का किया निरीक्षण
हर चुनाव के दौरान भाजपा मीडिया और सोशल मीडिया पर विशेष रूप से फोकस करती है. लिहाजा आगामी लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया का एक हम रोल देखने को मिल सकता है. भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा अमित शाह के उत्तराखंड दौरे से जहां एक और प्रदेश के विकास कार्यों को प्रगति मिलेग. दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी उत्साह बढ़ा है. साथ ही कहा अमित शाह की अध्यक्षता में मीडिया, सोशल मीडिया और आईटी टीम को जो मार्गदर्शन मिला है उसे भाजपा संगठन और मजबूत होगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में Central Zonal Council Meet में कुपोषण समाप्त करने का संकल्प, Asian Games 2023 के विजेताओं का होगा अभिनंदन
बता दें कि उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीट है. पांचों सीटों पर इस समय बीजेपी काबिज है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पांचों सीटें बीजेपी के पास ही आए, इसको लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. आज की बैठक में इस रणनीति पर विस्तार के चर्चा होगी कि कैसे आगामी चुनाव में कांग्रेस को पहले की तरह मात दी जाए.
पढ़ें-पीएम मोदी के स्वागत में सजने लगा पिथौरागढ़, एयरपोर्ट से लेकर स्पोर्ट्स स्टेडियम का हो रहा कायाकल्प
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर आज 7 अक्टूबर को उत्तराखंड पहुंचे है. सुबह सबसे पहले अमित शाह ने नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रिय परिषद की बैठक में हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए थे. इसके बाद अमित शाह देहरादून पहुंचे थे, जहां उन्होंने अखिल भारतीय साइंस पुलिस कांग्रेस में हिस्सा लिया और यहां देश भर से आए पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया.