उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्र से उत्तराखंड को मिलेगा 951 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज, CM धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री का जताया आभार - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड में 48 महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए केंद्र से राज्य सरकार को 951 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. इन 48 महत्वपूर्ण योजनाओं में जल जीवन मिशन जैसी प्रमुख योजनाएं शामिल है.

CM Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Aug 1, 2023, 3:18 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर है. दिल्ली में सोमवार शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों के बीच उत्तराखंड की विकास योजनाओं को लेकर लंबी चर्चा हुई थी. साथ ही केंद्र वित्त मंत्रालय ने पूंजीगत निवेश 2023-24 के तहत उत्तराखंड को विशेष सहायता के लिए 951 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है, जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार का आभार जताया है.

उत्तराखंड की 48 महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के प्रदेश के विशेष सहायता देने पर सहमति जता दी है. इन 48 महत्वपूर्ण योजनाओं में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 110 करोड़ रुपए और नैनीताल में मॉडल कॉलेज को अपग्रेडेशन के लिए 61 करोड़ रुपए जारी करने पर सहमति दी है.
पढ़ें-लैंसडाउन पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर, शांत वादियों को देखकर हुए मंत्रमुग्ध

इसके साथ ही 500 बेड के दून मेडिकल कॉलेज के लिए 60 करोड़ रुपए, दून मेडिकल कॉलेज के कैंपस को बेहतर करने के लिए 33.98 करोड़ रुपए की विशेष सहायता दी है. इसके साथ ही पीएमजीएसवाई स्टेट शेयर के लिए 56 करोड़, रूड़की-देवबंद रेल लाइन के लिए 55 करोड़, सहसपुर में स्किल हब के लिए 25.91 करोड़, फार्म मशीनरी बैंक के लिए 25 करोड़, टनकपुर में आईएसबीटी बनाने के लिए 25 करोड़ , देहरादून में बस डिपो और वर्कशाप के लिए 25 करोड़ और अल्मोड़ा में सीवरेज स्कीम के लिए 20.16 करोड़ की विशेष सहायता दी है. उत्तराखंड को केंद्र से मिली इस विशेष सहायता के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details