देहरादून/डोइवाला:केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वो सीधे भारतीय सैन्य अकादमी के लिए रवाना हुए. शनिवार 7 दिसंबर को IMA में होने वाली पासिंग आउट परेड में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
पासिंग आउट परेड की सलामी कार्यक्रम में एक दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना के विशेष विमान से सीधे आइएमए पहुंचे. पासिंग आउट परेड के बाद राजनाथ सिंह आइएमए जेंटलमैन कैडेट्स के साथ कुछ वक्त भी बिताएंगे. रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिए जमीन से लेकर आसमान तक पैनी नजर रहेगी.
बता दें कि भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार को आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड में इस बार 377 जेंटलमैन कैडेट सेना के अफसर बनेंगे, जिसमें देश के 306 कैडेट शामिल हैं. उत्तराखंड राज्य के 19 युवा जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर भारतीय सेना के बतौर ऑफिसर शामिल होंगे. उत्तराखंड राज्य एक सैनिक बाहुल्य प्रदेश है यहां से प्रतिवर्ष युवा सेना में अफसर बनने की ओर अग्रसर होते हैं. इस बार की पासिंग आउट परेड में सबसे अधिक सैन्य अफसर उत्तर प्रदेश से निकलेंगे. उत्तर प्रदेश मूल के इस बार 56 कैडेट्स पास आउट होकर सेना में अधिकारी बनेंगे.