उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश बैराज जलाशय में मिला अज्ञात शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस - Rishikesh Crime News

ऋषिकेश के बैराज जलाशय में एक अज्ञात शव मिला है. जिसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं.

unidentified-body-found-in-rishikeshs-barrage-reservoir
ऋषिकेश बैराज जलाशय में मिला अज्ञात शव

By

Published : Mar 14, 2022, 9:17 PM IST

ऋषिकेश: बैराज जलाशय में एक युवक का शव मिला है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. एसडीआरएफ की टीम ने शव जलाशय से निकालकर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस के अनुसार सोमवार की देर शाम एसडीआरएफ की टीम को एक सर्च ऑपरेशन के दौरान बैराज जलाशय युवक का शव बरामद हुआ.

जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. मृतक के कपड़ों से कोई भी आईडी प्रूफ नहीं मिला.

पढ़ें-बंशीधर भगत बने प्रोटेम स्पीकर, पांचवीं विधानसभा में विधायकों को दिलाएंगे शपथ

पुलिस ने बताया फिलहाल शव को कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है. मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों और आसपास के थाना क्षेत्रों को भी दे दी गई है. मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक की मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details