ऋषिकेश: बैराज जलाशय में एक युवक का शव मिला है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. एसडीआरएफ की टीम ने शव जलाशय से निकालकर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस के अनुसार सोमवार की देर शाम एसडीआरएफ की टीम को एक सर्च ऑपरेशन के दौरान बैराज जलाशय युवक का शव बरामद हुआ.
जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. मृतक के कपड़ों से कोई भी आईडी प्रूफ नहीं मिला.