डोईवाला: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बुल्लावाला और झबरावाला के ग्रामीण लंबे समय से खुली नहर को अंडरग्राउंड करने की मांग कर रहे थे, अब उनकी यह मांग पूरी होने जा रही है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर राजाजी रिजर्व टाइगर के जंगल से लगी यह नहर अंडरग्राउंड होने जा रही है. 5 किलोमीटर लंबी इस नहर को अंडरग्राउंड करने में लगभग 12 करोड़ की लागत लगेगी. सिंचाई विभाग इस नहर का कार्य जल्दी शुरू करने जा रहा है.
क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल ने बताया कि सैकड़ों परिवार खुली नहर के नजदीक रहते हैं. नहर के खुला होने से कई घटनाएं घट चुकी हैं. बरसात में राजाजी रिजर्व टाइगर का बरसाती पानी उफान बनकर नहर में बहता है. ऐसी स्थिति में कई बच्चे और मवेशी इस नहर में बह गए हैं. ग्रामीण इस नहर को काफी सालों से अंडरग्राउंड करने की मांग कर रहे थे. अब इस नहर का समाधान होने जा रहा है. सरकार तक आवाज पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने ईटीवी भारत का धन्यवाद अदा किया है. इसके साथ ही डोईवाला क्षेत्र से विधायक व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोशिशों के लिए उनका आभार जताया है.