देहरादूनः पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती आज बदरीनाथ धाम पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की साथ ही भगवान से देश को कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की.
बदरीनाथ धाम पहुंची उमा भारती. जानकारी के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती गुरुवार को सड़क मार्ग से करीब साढ़े ग्यारह बजे बदरीनाथ धाम पहुंची, जहां देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड बदरीनाथ के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल और बोर्ड के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. बताया जा रहा है कि उमा भारती जोशीमठ में रात्रि विश्राम करेंगी.
ये भी पढ़ेंः भक्ति में शक्ति: कोरोना के बीच अमेरिका से चारधाम के दर्शन को पहुंची ये महिला
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने अधिकारियों से चारधाम यात्रा के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने करीब दस मिनट तक भगवान बदरीनाथ की पूजा-अर्चना की. जिसके बाद उन्होंने मुख्य सिंह द्वार से बदरीनाथ धाम के सौंदर्य को निहारा और फोटो भी खिंचवाई.
उमा भारती ने कहा कि यह पुरुषोत्तम मास है. यह मास भगवान का होता है. इस महीने में खुद भगवान कथा वाचन करते हैं. उन्होंने भगवान बदरी विशाल से प्रार्थना की है कि जल्द पूरे देश और दुनिया को कोरोना से निजात दिलाए.
बता दें कि बीते दिनों मंत्री उमा भारती ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए थे. उस दौरान उन्होंने राज्य मंत्री धन सिंह रावत के मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी. जहां बाद में धन सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनका भी कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसमें वो नेगेटिव आई और बदरीनाथ यात्रा पर निकली.