उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोनेशन अस्पताल में जल्द लगेगी अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन

कोरोनेशन अस्पताल परिसर के भीतर बन रहे निर्माणाधीन भवन में जल्द ही अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी.

अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीनें
अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीनें

By

Published : Mar 13, 2021, 3:30 PM IST

देहरादून: कोरोनेशन अस्पताल परिसर के भीतर बन रहे निर्माणाधीन भवन में जल्द ही अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी. इसके बाद पर्वतीय जिलों से आने वाले मरीजों को काफी फायदा मिलेगा. वर्तमान में मरीजों के लिए अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन की सुविधा सिर्फ दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में है. जहां बीपीएल, आयुष्मान और गोल्डन कार्ड धारकों के अलावा राज्य आंदोलनकारी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी निशुल्क एंजियोग्राफी करा सकते हैं. इसके अलावा नॉमिनल रेट में अन्य मरीज सीटी एंजियोग्राफी की सुविधा उठा सकते हैं.

कोरोनेशन अस्पताल में सीटी स्कैन कराने वाले मरीजों को थोड़ा और इंतजार करना होगा. क्योंकि सीटी स्कैन मशीन कोरोनेशन अस्पताल में कार्यदाई संस्था पेयजल विभाग की ओर से बनाए जा रहे भवन में स्थापित की जाएगी, जिसका उद्घाटन होना अभी बाकी है. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज उप्रेती के मुताबिक भवन का उद्घाटन होना अभी बाकी है. इसके बाद ही मरीजों को कोरोनेशन में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन की सुविधाएं मिल पाएंगी.

ये भी पढ़ें:होली से पहले ट्रेनों की सीटें हुईं फुल, घर पहुंचने में छूटेंगे पसीने

उन्होंने बताया कि विश्व बैंक की ओर से आपदा राहत कोष से 64 स्लाइस की चार सीटी स्कैन मशीन खरीदी गईं हैं. इनमें से एक मशीन पिथौरागढ़ और एक हल्द्वानी के एसटीएमएच, एक मशीन बेस अस्पताल हल्द्वानी और एक सिटी स्कैन मशीन कोरोनेशन अस्पताल के हैंड ओवर की जानी है.

दरअसल दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में सीटी स्कैन की सुविधा होने के बाद वहां मरीजों की भारी भीड़ रहती है. ऐसे में कई मरीजों को निजी डायग्नोस्टिक सेंटर्स के भरोसे रहना पड़ता है, जिससे गरीब मरीजों और उनके तीमारदारों पर जांच कराने के लिए अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details