देहरादून: वन दरोगा भर्ती पेपर लीक होने के बाद आयोग अब विशेष एतिहात बरतने जा रहा है. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लगभग 6 माह के समय अंतराल में ऑनलाइन परीक्षा करवाने की तैयारी कर रहा है, जिससे पेपर और ओएमआर सीट के लीक होने की संभावना खत्म हो जाएगी. बता दें, वन दरोगा भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. जिसके कारण आए दिन जांच की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठन निष्पक्ष जांच करवाने की मांग कर रहे है. हालांकि, इस मामले में एसआईटी जांच चल रही है.
सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग फोकस कर रहा है कि परीक्षा को ऑनलाइन माध्यम से कराई जाए. जिससे पेपर का ट्रैवल करना, ओएमआर शीट पर इंट्री और फिर जमा करना आदि चीजें खत्म हो जाएंगी. यही नहीं, ऑनलाइन एग्जाम होने पर तमाम चीजें आसान हो जाती हैं. इसके साथ ही एग्जाम के पेपर लीक होने पर भी रोक लगेगी.