देहरादून: कांग्रेस पार्टी के बाद अब क्षेत्रीय दल यूकेडी ने परिसंपत्ति विवाद समझौते को लेकर सरकार पर हमला किया है. उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ हुए परिसंपत्तियों के बंटवारे को ढोंग करार दिया है.
यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष ऐरी का कहना है कि उत्तराखंड सरकार के मुखिया परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर ढोंग कर रहे हैं और इनकी मंशा साफ नहीं है. उन्होंने कहा कि जब राज्य का चुनाव आ रहा है तब जनता को बरगलाने का काम परिसंपत्तियों को लेकर भाजपा कर रही है. काशी सिंह ऐरी का कहना है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ परिसंपत्तियों का हल निकालने के लिए कमेटी बनाकर संयुक्त सर्वे करना आदि यह दर्शाता है कि भाजपा उत्तराखंड की जनता के साथ धोखा कर रही है.
वहीं, कृषि कानून वापस लिए जाने पर काशी सिंह ऐरी ने कहा कि कृषि कानूनों की वापसी किसानों की जीत है. किसानों के लंबे संघर्ष और आंदोलन के दौरान हुई साधनों के कारण केंद्र सरकार कृषि कानून वापस लेने को मजबूर हुई है.