मसूरीः देहरादून के मसूरी निवासी और राजपुर विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी बिल्लू वाल्मीकि ने मसूरी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता व अज्ञात के खिलाफ मसूरी कोतवाली में तहरीर देकर उन पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ अर्जुन नाम के शख्स ने बिल्लू वाल्मीकि पर शराब के नशे में धुत होकर पालिका अध्यक्ष और उनके साथ गाली गलौज, अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, बिल्लू वाल्मीकि ने कहा है कि मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मसूरी मेसोनिक लॉज बस स्टैंड स्थित दुकान में कुछ लड़कों के साथ घुसकर मारपीट कर उनको गैस से जलाने का प्रयास किया. साथ ही दुकान पर रखा सब्जी काटने का चाकू से उस पर जानलेवा हमला भी किया. हमले पर वह घायल भी हुए. उन्होंने बताया कि अनुज गुप्ता ने उनको अनुसूचित शब्द भी बोले व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी.
उन्होंने पुलिस से पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता व उनके साथ आए लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस पालिका अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो पुलिस के खिलाफ कोतवाली प्रांगण में धरना दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा देर शाम मसूरी उप-जिला चिकित्सालय में अपना उपचार कराया गया है.