उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अटल आयुष्मान योजना से इलाज करा चुके लोगों को कॉल करेगी सरकार, पूछेगी हालचाल

राज्य सरकार अटल आयुष्मान योजना के तहत इलाज करा चुके लोगों से संपर्क करेगी और ये जानेगी कि क्या उनमें कोरोना लक्षण तो नहीं?

demo
demo

By

Published : Oct 7, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 3:45 PM IST

देहरादूनःराज्य में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए राज्य सरकार तमाम एहतियात बरतने के साथ ही व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटी है. हालांकि अनलॉक के बाद से ही कोरोना संक्रमण के मामलों तेजी आई है. लिहाजा अब राज्य सरकार प्रदेश की जनता से कॉल सेंटर के माध्यम से हाल-चाल पूछने की तैयारी कर रही है. इसमें मुख्य रूप से लोगों से कोरोना संक्रमण से संबंधित लक्षण आदि की जानकारी ली जाएगी.

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि राज्य सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि बढ़ रहे संक्रमण के मामलों पर रोक लगाया जाए. हालांकि अभी तक लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग से ही कोविड-19 के लक्षणों का पता लगाया जा रहा है. लेकिन अब राज्य सरकार अटल आयुष्मान योजना के तहत पिछले 3 सालों के भीतर इलाज करा चुके लोगों से संपर्क कर उनका हाल-चाल जानेगी, ये पता करने की कोशिश करेगी कि उनमें कोरोना के लक्षण हैं या नहीं?

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी

पढ़ेंः उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी एमए गणपति DGCA के डीजी नियुक्त

अमित नेगी ने बताया कि स्पेशल कॉल सेंटर के माध्यम से उन लोगों को फोन किया जाएगा और उनका हालचाल जाना जाएगा. अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण की सूचना प्राप्त होती है तो उनका हेल्थ टीम के माध्यम से परीक्षण कराया जाएगा. अगर उन्हें ट्रीटमेंट की आवश्यकता है तो स्वास्थ्य सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी.

Last Updated : Oct 7, 2020, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details