देहरादूनःराज्य में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए राज्य सरकार तमाम एहतियात बरतने के साथ ही व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटी है. हालांकि अनलॉक के बाद से ही कोरोना संक्रमण के मामलों तेजी आई है. लिहाजा अब राज्य सरकार प्रदेश की जनता से कॉल सेंटर के माध्यम से हाल-चाल पूछने की तैयारी कर रही है. इसमें मुख्य रूप से लोगों से कोरोना संक्रमण से संबंधित लक्षण आदि की जानकारी ली जाएगी.
स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि राज्य सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि बढ़ रहे संक्रमण के मामलों पर रोक लगाया जाए. हालांकि अभी तक लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग से ही कोविड-19 के लक्षणों का पता लगाया जा रहा है. लेकिन अब राज्य सरकार अटल आयुष्मान योजना के तहत पिछले 3 सालों के भीतर इलाज करा चुके लोगों से संपर्क कर उनका हाल-चाल जानेगी, ये पता करने की कोशिश करेगी कि उनमें कोरोना के लक्षण हैं या नहीं?