देहरादूनःपीएम स्वामित्व योजना को लेकर उत्तराखंड के उधम सिंह जिले का प्रदर्शन सबसे अव्वल है. यही नहीं पूरे देश में हरियाणा का झज्जर जिला और उत्तराखंड में उधम सिंह नगर जिला सबसे आगे है. स्वामित्व योजना के तहत सभी भू अभिलेखों को डिजिटल किया जाना है. जिसे लेकर केंद्र सरकार मार्च तक लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दे चुकी है. इसमें उत्तराखंड का उधम सिंह नगर जिला सबसे आगे है. यहां पर तकरीबन 90 फीसदी भू अभिलेखों का डिजिटलीकरण हो चुका है.
ईटीवी भारत के बातचीत करते हुए मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि आगामी मार्च से पहले इसे पूरा किया जाना है. उन्होंने जानकारी दी कि मैदानी जिलों में भू अभिलेखों का डिजिटलीकरण करने का काम तेजी से चल रहा है. वहीं, पहाड़ी जनपदों में भी इसे जल्द शुरू किया जाएगा.
PM स्वामित्व योजना में सबसे आगे उत्तराखंड, देशभर में बनाएगी 'खास' रिकॉर्ड - देहरादून लेटेस्ट न्यूज
पीएम स्वामित्व योजना को लेकर सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. इसी कड़ी में सचिव पंचायती राज ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश से मुलाकात की और योजना को मार्च से पहले पूरा करने निर्देश दिए हैं.
पढ़ेंः उत्तराखंड की संस्कृति और आंदोलन की गाथा बताती स्मारिका का विमोचन
ओमप्रकाश ने बताया कि भारत सरकार के पंचायती राज सचिव ने उत्तराखंड में सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ पहाड़ी जनपदों में भू अभिलेखों को लेकर विचार विमर्श किया है. वहीं, उनसे हुई औपचारिक मुलाकात में सचिव पंचायती राज ने मार्च से पहले भू अभिलेखों को डिजिटल करने का लक्ष्य दिया है.
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि पूरे देश में भू अभिलेखों को डिजिटल करने में उत्तराखंड का उधम सिंह नगर जिला और हरियाणा प्रदेश का झज्जर जिला सबसे आगे है. उन्होंने बताया कि अब उधम सिंह नगर जिले और झज्जर जिले के बीच कंपटीशन है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो पूरे देश में सबसे पहले उधम सिंह नगर जिले के भू अभिलेख डिजिटल होंगे और ये स्वामित्व योजना को सबसे पहले पूरा करने वाला जिला बनेगा.