देहरादून: थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत शान्ति विहार कौलागढ़ में निर्माणधीन मकान में काम करते समय दो युवकों को करंट लग गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.
घटना में 20 वर्षीय अखिल वर्मा, मूल निवासी पीलीभीत और 25 वर्षीय छोटू दोनों देहरादून में रहकर फर्श की घिसाई का काम करते थे. शांति विहार कौलागढ़ में मुकेश रोहेला के निर्माणाधीन मकान में दोनों युवक फर्श की घिसाई का काम कर रहे थे, इसी दौरान दोनों युवकों को अचानक करंट लग गया.
देहरादून: करंट लगने से दो युवकों की मौत, निर्माणाधीन मकान में कर रहे थे काम - Dehradun police
शान्ति विहार कौलागढ़ में निर्माणधीन मकान में काम करते समय दो युवकों को करंट लग गया. जिन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
करंट लगने से दो युवकों की मौत
पढ़ें-महिला की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल, ससुरालियों ने कहा- सभी आरोप फिजूल
स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. लेकिन डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. थाना कैंट प्रभारी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. साथ ही परिजनों के आने पर ही पोस्टमॉर्टम और आगे की कार्रवाई की जाएगी.