देहरादून: थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र के अंतर्गत भारी बारिश के चलते डाट काली सुरंग के पास लैंडस्लाइड हो गया. दो युवक मलबे में दब गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मलबे से फंसे युवकों को बाहर निकाला. इन युवकों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
उत्तराखंड में लगातार पहाड़ों में लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, आज भारी होने के कारण डाट काली की नई सुरंग में लैंडस्लाइड होना शुरू हो गया. सुंदरपुर से देहरादून की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार लक्ष्मण सिंह और अशित चौधरी लैंडस्लाइड होने से मलबे में दब गए. जिसके बाद सुरंग में लंबा जाम लग गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें-BJP महामंत्री सुरेश भट्ट के बयान पर सुमित हृदयेश का पलटवार, कही ये बात