उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के डाट काली टनल के पास लैंडस्लाइड, मलबे में दबे दो युवक - dat kali tunnel latest news

आज बारिश के कारण डाट काली सुरंग के पास लैंडस्लाइड हो गया. इस कारण दो युवक यहां मलबे में दब गये. लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

two-youths-buried-under-debris-due-to-landslide-near-dat-kali-tunnel
डाट काली टनल के पास लैंडस्लाइड

By

Published : Sep 4, 2021, 4:47 PM IST

देहरादून: थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र के अंतर्गत भारी बारिश के चलते डाट काली सुरंग के पास लैंडस्लाइड हो गया. दो युवक मलबे में दब गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मलबे से फंसे युवकों को बाहर निकाला. इन युवकों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

उत्तराखंड में लगातार पहाड़ों में लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, आज भारी होने के कारण डाट काली की नई सुरंग में लैंडस्लाइड होना शुरू हो गया. सुंदरपुर से देहरादून की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार लक्ष्मण सिंह और अशित चौधरी लैंडस्लाइड होने से मलबे में दब गए. जिसके बाद सुरंग में लंबा जाम लग गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

डाट काली टनल के पास लैंडस्लाइड

पढ़ें-BJP महामंत्री सुरेश भट्ट के बयान पर सुमित हृदयेश का पलटवार, कही ये बात

सूचना मिलते ही पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों युवकों को बाहर निकाला. जहां से इन्हें प्राइवेट वाहन से अस्पताल भिजवाया गया. साथ ही पुलिस ने जाम भी खुलवाया.

पढ़ें-कांग्रेस ने खटीमा से शुरू की परिवर्तन यात्रा, BJP को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प

थाना क्लेमेंटाउन प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया की दोनों युवकों को अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया लैंडस्लाइड के कारण नई टनल से यातायात बाधित होने पर यातायात को पुरानी टनल से सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. इस संबंध में सूचना संबंधित थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को भी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details