उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: इनोवा से टकराई बाइक, दो युवक गंभीर रूप से घायल - देहरादून-मसूरी सड़क हादसा

मसूरी-देहरादून मार्ग के जेपी बैंड के पास एक बाइक इनोवा कार से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

bike
मसूरी

By

Published : Aug 9, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Aug 9, 2020, 8:31 AM IST

मसूरी:शनिवार को मसूरी-देहरादून मार्ग के जेपी बैंड के पास एक बाइक इनोवा कार से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को 108 की मदद से दून अस्पताल में भर्ती कराया.

एसआई नीरज कठैत ने बताया कि शनिवार को एक बाइक में सवार दो युवक मसूरी से देहरादून जा रहे थे. तभी जेपी बैड के पास बाइक सवार इनोवा कार से टकरा गए. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घायल बाइक सवार युवकों का नाम रवि चैहान (26) और प्रवेश निवासी शामगढ़ थान शामली है. जिन्हें इलाज के लिए 108 की मदद से दून अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें:केदारनाथ: भूस्खलन के बाद पैदल मार्ग बंद, यात्रा पर लगा ब्रेक

एसआई नीरज कठैत ने बताया कि कार चालक रवि घिल्डियाल निवासी कैनाल रोड देहरादून से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 9, 2020, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details