मसूरी:शनिवार को मसूरी-देहरादून मार्ग के जेपी बैंड के पास एक बाइक इनोवा कार से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को 108 की मदद से दून अस्पताल में भर्ती कराया.
एसआई नीरज कठैत ने बताया कि शनिवार को एक बाइक में सवार दो युवक मसूरी से देहरादून जा रहे थे. तभी जेपी बैड के पास बाइक सवार इनोवा कार से टकरा गए. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घायल बाइक सवार युवकों का नाम रवि चैहान (26) और प्रवेश निवासी शामगढ़ थान शामली है. जिन्हें इलाज के लिए 108 की मदद से दून अस्पताल में भर्ती कराया.