उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो शातिर महिलाओं ने आधा दर्जन सर्राफा व्यापारियों को ठगा, ऐसे चढ़ीं पुलिस के हत्थे - सर्राफा कारोबारियों से ठगी करने वाली महिलाएं गिरफ्तार

ऋषिकेश में आधा दर्जन सर्राफा व्यापारियों को ठगने वाली दो शातिर ठग महिलाओं को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाएं लोहे के सिक्कों पर चांदी की परत चढ़ाकर ज्वैलरी शॉप मालिकों को बेचा करती हैं. पुलिस ने दोनों महिलाओं को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह दोनों एक ज्वैलरी शॉप मालिक को ठगने की कोशिश कर रही थी.

Two vicious thug women arrested
दो शातिर ठग महिलाएं गिरफ्तार

By

Published : Apr 25, 2022, 10:44 PM IST

ऋषिकेशःदेहरादून की ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने दो शातिर ठग महिलाओं को गिरफ्तार (Two vicious thug women arrested) किया है. दोनों शातिर ठग महिलाएं ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाने पहुंची थी. फिलहाल पुलिस आरोपी महिलाओं से पूछताछ कर रही है. वहीं, दुकान स्वामी ने महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

घटना के मुताबिक, सोमवार शाम झंडा चौक स्थित गढ़वाल ज्वेलर्स (Garhwal Jewelers) पर दो महिलाएं ग्राहक बनकर पहुंचीं. जिन्होंने पुरानी चांदी बेचने के नाम पर ठगी करने की कोशिश की. शक होने पर ज्वैलरी शॉप मालिक ने मौके पर पुलिस को बुला लिया. इस दौरान जानकारी मिली कि दोनों महिलाएं दो दिन पहले मुखर्जी मार्ग स्थित अग्रवाल ज्वेलर्स दुकान के मालिक से ठगी कर चुकी है.
ये भी पढ़ेंः खटीमा बैंक ऑफ बड़ौदा डकैती के खुलासे के लिए पुलिस ने खंगाले 500 CCTV फुटेज, बरेली से 2 गिरफ्तार

दोनों महिलाओं ने लोहे के सिक्कों पर चांदी की परत चढ़ाकर, नकली पायल और नकली गले की चेन अग्रवाल ज्वेलर्स को बेच दी. बदले में गोल्ड ज्वैलरी और नकदी लेकर चंपत हो गई. वहीं, चांदी गलाने के दौरान ठगी का पता चला. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं ऋषिकेश की करीब आधा दर्जन सर्राफा व्यापारियों को इसी तरह ठग चुकी हैं. महिलाओं के गिरफ्तार होने की सूचना पर ऋषिकेश के कई सर्राफा व्यापारी शिकायत करने कोतवाली पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details