देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है.कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली को जाने वाली सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था. लेकिन अब कोरोना के मामलों में कुछ कमी आने के बाद रेलवे मंडल धीरे-धीरे ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे रहा है.
बता दें कि, अब दिल्ली के लिए दो ट्रेनें देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून-पुरानी दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस का संचालन 21 जून से किया जाएगा. देहरादून से नई दिल्ली के बीच ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है. दिल्ली को जाने वाली ट्रेनों के बंद होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
कोरोना के अधिक मामले होने के बाद ट्रेनों में बहुत कम यात्री सफर कर रहे थे, जिस कारण रेलवे बोर्ड ने 15 ट्रेनों के संचालन मे रोक लगा दी थी. लेकिन अब जिस तरह से कोरोना के मामलों में कमी आ रही तो अब रेलवे बोर्ड और मंडल मुख्यालय ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे रहा है.