ऋषिकेश: वीरपुर खुर्द में एक डंपर ने स्कूटी सवार दो लोगों को रौंद दिया, जिसमें किशोर और किशोर की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई.
वीरपुर खुर्द में तेज रफ्तार खनन से भरे डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार किशोर और किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने किशोर और किशोरी के शव कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में भेज दिया. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.