उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खनन से भरे डंपर ने स्कूटी सवार को रौंदा, दो की मौत - ऋषिकेश की खबर

ऋषिकेश के वीरपुर खुर्द में खनन से भरे डंपर ने स्कूटी सवार किशोर और किशोरी को रौंद दिया. घटना में दोनों की मौत हो गई. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.

two-person-dies
डंपर ने स्कूटी सवार को रौंदा

By

Published : Jul 15, 2021, 9:26 PM IST

ऋषिकेश: वीरपुर खुर्द में एक डंपर ने स्कूटी सवार दो लोगों को रौंद दिया, जिसमें किशोर और किशोर की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई.

वीरपुर खुर्द में तेज रफ्तार खनन से भरे डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार किशोर और किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने किशोर और किशोरी के शव कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में भेज दिया. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें:रिटायर्ड प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, नैनी झील में मिला शव

हालांकि स्कूटी नंबर के आधार पर पुलिस परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. वहीं, आरोपी डंपर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने खनन से भरा डंपर भी अपने कब्जे में ले लिया है. आईडीपीएल चौकी प्रभारी मनोज पंत ने बताया कि परिजनों से संपर्क कर जल्दी ही घटना की जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details