उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होली के दिन दो युवकों की मौत, मातम में बदली खुशियां - बाइक दुर्घटना विकासनगर

विकासनगर के कालसी में होली के दिन टोंस नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरी ओर छोटा रामपुर के पास दो बाइक की जबरदस्त टक्कर में एक युवक की जान गई. हादसे से होली की खुशियां मातम में बदली.

विकासनगर में सड़क हादसे में एक की मौत

By

Published : Mar 22, 2019, 7:43 PM IST

विकासनगरःहोली के दिन दो परिवारों का जश्न मातम में बदल गया. यहां कालसी क्षेत्र में टोंस नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरी ओर सहसपुर थाना क्षेत्र में बीती देर रात दो बाइक की आपस में जबदस्त भिड़ंत में एक अन्य की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.


जानकारी के मुताबिक कालसी क्षेत्र में लाल डांग के पास होली खेलने के बाद दो युवक टोंस नदी में नहाने के लिए उतरे. तभी एक युवक का पैर फिसल गया और वो नदी में जा गिरा. मौके पर मौजूद अन्य युवकों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वो डूब गया. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला और पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम सक्षम पुंडीर (17) है. वो बरोटीवाला विकासनगर का रहने वाला था.


वहीं, दूसरी ओर देर रात को सहसपुर थाना क्षेत्र के छोटा रामपुर के पास दो बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल को 108 की मदद से दून अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष विजय सिंह के बताया कि मृतक का नाम अनिरुद्ध यादव (25) है. वो आसन, शेरपुर विकासनगर का रहने वाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details