उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में चला रहा था देह व्यापार, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

देहरादन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और क्लेमेंट टाउन थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक देह व्यापार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों के कब्जे से दो युवतियों को भी पकड़ा है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.

dehradun
देहरादन

By

Published : Mar 25, 2022, 7:36 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादन की थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस और AHTU (anti human trafficking unit) की टीम ने देह व्यापार गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. देह व्यापार गिरोह के दोनों सदस्यों को पुलिस ने झील पुल के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने इनके कब्जे से दो युवतियों को भी छुड़ाया है. पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपियों ने विभिन्न राज्यों के नाम से एस्कॉर्ट सर्विस ग्रुप बनाए गए थे. वहीं, यह आरोपी पीड़ित महिलाओं को नौकरी का झांसा और गरीबी का फायदा उठाकर देह व्यापार में लगा देते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

बता दें, देहरादून एसएसपी ने जनपद में अनैतिक व्यापार से संबंधित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को निर्देशित किया है, जिसके चलते शुक्रवार सुबह क्लेमनटाउन थाना पुलिस और AHTU देहरादून टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर झील पुल के पास क्लेमेंट टाउन में चेकिंग के दौरान अनैतिक व्यापार के अपराध में शामिल गिरोह की एक महिला समेत दो लोगों को स्विफ्ट कार सहित देह व्यापार के लिए दो महिलाओं को ले जाते हुए गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. साथ ही आरोपियों के चंगुल से दिल्ली की दो युवतियों को भी छुड़ाया है. आरोपियों के खिलाफ थाना क्लेमेंट टाउन पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम व आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.

AHTU उप निरीक्षक हेमंत खंडूरी ने बताया कि आरोपी दिल्ली और अन्य जगह से लाकर पीड़िताओं को वाहनों से अलग-अलग जगह ले जाते हैं. आज भी यह लोग सेलाकुई से देहरादून ले जा रहे थे. पीड़ित युवतियां मूल रूप हरियाणा व मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. वर्तमान में दिल्ली राज्य की निवास कर रही हैं. यह लोग पिछले कई साल से अनैतिक व्यापार के कार्य में लिप्त हैं. पूर्व में वह गुड़गांव में रहकर आरोपी पूजा पांडे के साथ देह व्यापार का धंधा करता था.
पढ़ें- झूठी थी आत्महत्या की कहानी, प्रेमिका के 'सूटकेस मर्डर' के लिए बनाया था फुलप्रूफ प्लान

उसके बाद वह देहरादून आ गया और आरोपी के साथ अन्य राज्य से लड़कियों की सप्लाई कर उनसे देह व्यापार का करवाते हैं. यह लोग व्हाट्सएप के माध्यम से दिल्ली व अन्य राज्यों में अलग-अलग एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से गिरोह चलाते हैं. व्हाट्सएप पर ग्राहकों से सौदा कर दिल्ली से वाहनों के माध्यम उन्हें होटलों में ठहराते हैं और ग्राहकों की इच्छा अनुसार अलग-अलग जगह छोड़ते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details