मसूरीःसंतरे की खरीददारी को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मामला शांत कराने के लिए मौके पर मौजूद लोगों को बीच में आना पड़ा, लेकिन जब बात नहीं बनी तो लोगों ने पुलिस को बुला लिया. जिससे बाद पुलिस ने झगड़ा शांत कराया. इस मामले में पुलिस फल विक्रेता को हिरासत में लिया है. विवाद का कारण संतरे का मोलभाव बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक हरियाणा से आए एक पर्यटक ने माल रोड पर स्थित भोटिया मार्केट से फल विक्रेता से कुछ संतरे खरीदे थे, लेकिन इसी बीच संतरे के दाम को लेकर दोनों के विवाद हो गया. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि फल विक्रेता ने पयर्टक को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद दोनों में हाथापाई होने लगी. इस दौरान पर्यटक के नाक और हाथ में चोट लग गई.
पर्यटक विजेंद्र ने बताया कि वो मसूरी घूमने आये थे. फल विक्रेता ने 6 रुपये प्रति संतरा बताया. जिस पर उन्होंने 5 रुपये में संतरे को देने की बात कही, लेकिन फल के मोल भाव करने पर दुकानदार भड़क गया और उसके साथ अभद्रता करने के साथ मारपीट की. उन्होंने कहा कि मसूरी में पर्यटक के साथ इस तरीके का व्यवहार करना गलत है. इससे मसूरी के पर्यटन पर भी असर पड़ेगा.