उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैम्पटी फॉल घूमने गईं दो युवतियां करंट से झुलसीं, हालत गंभीर

रविवार को कैम्पटी क्षेत्र में दो युवती घुमते हुए एक छत पर चली गई थी. तभी अचानक छत के पास जा रही बिजली की लाइन की चपेट में आ गई. जिससे दोनों बुरी तरह से झुलस गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से मसूरी सेंट मैरी अस्पताल पहुंचाया.

कैम्पटी फॉल घूमने गईं दो युवतियां करंट से झुलसीं

By

Published : Jun 2, 2019, 11:35 PM IST

मसूरीःकैम्पटी फॉल के पास बिजली के तार की चपेट में आने से दो युवतियां बुरी तरह से झुलस गईं. मौके पर मौजूद लोगों दोनों युवतियों को सेंट मैरी अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. मामले पर पीड़ित परिवार की ओर किसी प्रकार की कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है.

जानकारी के मुताबिक रविवार को कैम्पटी क्षेत्र में दो युवती घुमते हुए एक छत पर चली गई थी. तभी अचानक छत के पास जा रही बिजली की लाइन की चपेट में आ गई. जिससे दोनों बुरी तरह से झुलस गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से मसूरी सेंट मैरी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने चिंताजनक हालत को देखते हुए देहरादून रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः मेयर साहब! क्या यही है आपके दावों की हकीकत, बदबू और गंदगी के बीच जी रहे लोग

वहीं, कैम्पटी थानाध्यक्ष एमएल जखमोला ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवती का नाम संजना (19) है और दूसरी का नाम मोनिका (17) है. दोनों क्यास्सी के थापला गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि दोनों कैम्पटी फॉल से घूमने के बाद वापस अपने घर जा रही थी. इस दौरान वो घूमते हुए एक घर की छत पर चली गई. जहां पर उनके साथ हादसा हो गया. साथ ही बताया कि पीड़ित परिवार की ओर किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details