देहरादून: उत्तराखंड में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार अपना कुनबा बढ़ाने में लगी है. जहां बीते दिनों पूर्व सीएम बीसी खंडूरी के बेहद करीबी माने जाने वाले बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कपर्वाण ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. वहीं, आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पूर्व आईपीएस अनंत राम चौहान (फोटो में बाईं ओर) और उत्तराखंड के पूर्व निर्वाचन आयुक्त सुवर्धन शाह (फोटो में दाईं तरफ) ने आप की सदस्यता ग्रहण की है.
बता दें कि गुरुवार को दोनों ही पूर्व वरिष्ठ नौकरशाहों को सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप की सदस्यता दिलवाई. इस दौरान उत्तराखंड में आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया भी मौजूद रहे. ये दोनों पूर्व अधिकारी प्रदेश में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और दोनों ही अपने उत्कृष्ट सेवा भाव के लिए प्रदेश में जाने जाते हैं.