उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: बाइक रेसिंग करना पड़ा महंगा, दर्दनाक हादसे में दो छात्रों की मौत

बल्लीवाला फ्लाईओवर पर दो मोटर साइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. इस हादसे में अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज मैक्स अस्पताल में चल रहा है.

देहरादून में सड़क हादसा न्यूज Road accident news in Dehradun
देहरादून में सड़क हादसा

By

Published : Dec 21, 2019, 4:31 PM IST

देहरादून: नगर के बल्लीवाला फ्लाईओवर पर दो मोटर साइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई है. साथ ही दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए 108 सेवा से मैक्स अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों युवकों का इलाज चल रहा है. दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल भेज दिया गया है.

गौरतलब है कि शुक्रवार रात चार दोस्त किसी पार्टी में शामिल होने के बाद दो बाइकों में सवार होकर वापस घर आ रहे थे. बताया जा रहा है कि आपस में रेसिंग के चक्कर में बल्लीवाला फ्लाईओवर पर दोनों बाइकें आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सैम्यु उर्रहमान और उत्कृष्ट की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों की उम्र 18 साल बताई जा रही है.

ये भी पढ़े:विभागीय लापरवाही के चलते दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण, सता रहा है बीमारी का डर

वहीं, बाइक पर सवार 23 साल का वसी उर्रहमान और 25 साल का ईशान गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 से मैक्स अस्पताल पहुंचाया. थाना वंसत विहार प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि चारों युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details