उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून नगर निगम में स्ट्रीट वेंडरों के लिए लोन मेला, मिलेगा 10 हजार का लोन

देहरादून नगर निगम परिसर में 18 नवंबर से लेकर 19 नवंबर तक दो दिवसीय लोन मेला लगाया जाएगा.

Two day loan Mela
दून नगर निगम में स्ट्रीट वेंडरों के लिए लगेगा लोन मेला

By

Published : Nov 17, 2020, 8:11 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों के लिए नगर निगम परिसर में 18 नवंबर से लेकर 19 नवंबर तक दो दिवसीय लोन मेला लगाया जाएगा. इस मेले के जरिए पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर 10 हजार रुपए के लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे. जिसका ब्याज सरकार की ओर से वहन किया जाएगा.

देहरादून नगर निगम क्षेत्र में हजारों की संख्या में पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर मौजूद हैं. कोरोना के चलते स्ट्रीट वेंडरों की हालत खस्ता हो गई है. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से इन लोगों के रोजगार को गति देने के लिए 10 हजार का लोन देने की योजना लाई गई. अभी तक नगर निगम में 500 से अधिक आवेदन जमा किया जा चुके हैं. 80 से ज्यादा लोगों को लोन मिल भी चुका है.

शहर में अभी भी काफी संख्या में स्ट्रीट वेंडर हैं, जो इस योजना का लाभ नहीं उठा पाए हैं. ऐसे में सभी स्ट्रीट वेंडर्स अगले दो दिनों तक लोन मेला में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत 10 हजार का लोन ले सकते हैं. इसके लिए स्ट्रीट वेंडरों को अपने साथ अपना आधार कार्ड और नगर निगम की ओर से बनाया गया वेंडर कार्ड लेकर नगर निगम पहुंचना होगा.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार की 'किलर' सड़कें, कर रहीं कोख सूनी!

स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधारने का प्रयास

देहरादून नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंकिंग सुधारने की कोशिशें तेज कर दी है. जिसके चलते नगर निगम प्रशासन इस बार कंपनी का सहयोग ले रही है. जो वार्ड में जाकर स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम करेगी. वहीं, निगम प्रशासन इस बार उम्मीद जता रहा है की देशभर में स्वच्छता सर्वेक्षण में 50 रैंक के करीब आएगी. नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर पूरे निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठान और जागरूकता पर फोकस कर रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details