उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: एम्स में दो कोरोना मरीजों की मौत, कई जिलों में प्रशासन अलर्ट

ऋषिकेश एम्स में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, पौड़ी, नई टिहरी में जिला प्रशासन ने इलाकों को सीज कर दिया है.

aiims
एम्स में दो कोरोना मरीजों की मौत

By

Published : Aug 17, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 8:29 PM IST

ऋषिकेश/पौड़ी/टिहरी/रामनगर/कालाढूंगी: उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों की रफ्तार बढ़ती जा रही है. उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार हो गई है. वहीं, एम्स ऋषिकेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही एम्स में 32 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनमें 8 स्थानीय लोग भी शामिल हैं. वहीं, एम्स की तरफ से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचना दी गई है.

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि कनखल और शाहजहांपुर के दो मरीजों को भर्ती कराया गया है. जहां आईसीयू में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है. दोनों मरीज कोरोना पॉजिटिव होने के साथ-साथ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे.

ऋषिकेश नगर निगम में कोरोना पॉजिटिव मिले सफाई निरीक्षक के संपर्क में आए दो सहायक नगर आयुक्त सहित 10 कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. स्वास्थ विभाग की टीम लगातार कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है.

पौड़ी में मिला कोरोना का नया मरीज

वहीं, पौड़ी शहर में एक बार फिर कोरोना के नए मरीज मिलने लगे हैं. शहर न्यू विकास कॉलोनी में होम क्वारंटाइन एक युवक के पॉजिटिव निकलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. युवक बीते 7 अगस्त को बिहार से लौटा था और होम क्वारंटाइन था. जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे कॉलोनी को सील करते हुए मरीज के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की जा रही है.

नई टिहरी में मोहल्ला सीज

पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै और उनके समर्थक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने नई टिहरी सी ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. पूर्व मंत्री और समर्थक दोनों ही सी ब्लॉक में रहते हैं. अब सी ब्लॉक में 28 दिन तक कोई भी आ जा नहीं सकेगा. स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य आवश्यक सेवाओं को ही इस दौरान छूट दी जाएगी. सी ब्लॉक के निवासियों को सामान खरीदने के लिए सी ब्लॉक के पास सड़क तक आना होगा.

ये भी पढ़ें:अंडरग्राउंड केबिल बिछाने वाली कंपनी पर लगा घोटाले का आरोप, BJP ने की जांच की मांग

कालाढूंगी में चार दिन बाजार रहेंगे बंद

कालाढूंगी तहसील के बैलपड़ाव और चकलुवा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग सावधानी बरत रहा है. वहीं व्यापार मंडल ने 4 दिन बाजार को बंद करने का निर्णय लिया है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई

रामनगर जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर फैलाई जा रही अफवाह पर सख्ती करने जा रहा है. रामनगर के उप जिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि सोशल मीडिया पर कोविड-19 को लेकर तरह-तरह की अफवाह उड़ाई जा रही है. ऐसे खबरें सामने आने पर जिला प्रशासन संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा. उप जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी खबर की लोग पहले पुष्टि करें, फिर उसे आगे फॉरवर्ड करें.

श्रीनगर में महिला कोरोना पॉजिटिव

कीर्तिनगर ब्लॉक के एचपीसीएल कॉलोनी थापली में हिमाचल प्रदेश से आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला ने अपना टेस्ट प्राइवेट लैब में कराया था, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने पूरी कॉलोनी को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही पूरी कॉलोनी में रहने वाले 40 परिवारों का एंटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा.

खटीमा में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना वायरस के बीच बेहतरीन कार्य करने पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों को सम्मानित किया है. पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खटीमा रेडक्रॉस सोसायटी यूनिट द्वारा कोरोना संक्रमण काल बेहतरीन काम किया गया है, ऐसे में रेडक्रॉस सदस्यों का उत्साहवर्धन के लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है.

खटीमा पहुंची जांच टीम

खटीमा में 6 दिन पूर्व कोरोना से हुई मौत मामले में टीम अपनी जांच में जुट गई है. जांच टीम ने खटीमा सरकारी अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों के बयान दर्ज किए. खटीमा के राजीव नगर निवासी मृतक की बेटी की शिकायत पर डीएम ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए थे. जांच अधिकारी ने जहां सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों का बयान दर्ज कराया.

Last Updated : Aug 17, 2020, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details