देहरादूनःसेलाकुई पुलिस ने दो शातिर ठगों को एचडीएफसी बैंक के एक एटीएम से गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के 16 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. बरामद एटीएम कार्ड को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. साथ ही दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी जिन लोगों को एटीएम कार्ड चलाना नहीं आता था, उनकी हेल्प करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी को अंजाम देते थे.
बता दें कि बीते 25 अगस्त को सेलाकुई की प्रगति विहार निवासी सहाना अपनी बेटी के साथ एचडीएफसी बैंक के एटीएम में पैसा निकालने के लिए गई थी. जहां दो युवकों ने उनकी सहायता करने के लिए उनका एटीएम कार्ड मांगा. पिन कोड पूछने के बाद एक हजार रुपए निकाले. उसके बाद दोनों युवकों ने पीड़िता का एटीएम कार्ड बदलकर उनसे दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया और मौके से भागने का प्रयास करने लगे.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के सबसे क्रूर हत्यारे को मृत्युदंड, मां, भाई और गर्भवती भाभी की काटी थी गर्दन
जब पीड़िता को एटीएम चोरी और अपने साथ धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ तो उसने एटीएम के बाहर आकर शोर मचाया. शोर मचाने पर दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से भागने लगे, जैसे ही उन्होंने मोटरसाइकिल को मोड़ा तो वो एक मारुति कार से टकरा गई. जिससे दोनों आरोपी सड़क पर ही गिर गए. जहां बाजार में घूम रही चीता पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपियों पकड़ा और थाने ले आई.
वहीं, थाने में पुलिस ने पूछताछ कर दोनों आरोपियों पंकज और मोनू की तलाशी ली. जिनके पास विभिन्न बैंकों 16 एटीएम कार्ड और पीड़िता का एटीएम कार्ड भी बरामद किया. थाना सेलाकुई उपनिरीक्षक रतन सिंह बिष्ट ने बताया की दोनों आरोपी एटीएम के आसपास खड़े रहते थे और जिन व्यक्तियों को एटीएम कार्ड चलाना नहीं आता था तो वो मदद करने पहुंच जाते थे.
ये भी पढ़ेंःप्रचार कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को BJP पार्षद ने धमकाया, पार्टी ने जारी किया वीडियो
वहीं, एटीएम कार्ड को चलाकर उनके पासवर्ड आदि की जानकारी हासिल कर लेते थे. साथ ही एटीएम कार्ड बदलकर उनका एटीएम कार्ड खुद ले लेते हैं और अन्य किसी एटीएम में जाकर तत्काल उनके खाते से पैसे निकाल लेते थे. पुलिस की मानें तो दोनों आरोपी शातिर किस्म के ठग हैं, जिनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.