देहरादून:उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज लखनऊ पहुंचे. जहां उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में मुलाकात की. इस दौरान त्रिवेंद्र ने सीएम योगी से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हंस फाउंडेशन के माध्यम से हो रहे सेवा कार्यों पर चर्चा की. हालांकि यह मुलाकात संगठनात्मक नहीं थी, लेकिन योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात के बाद जानकार मान रहे हैं कि त्रिवेंद्र रावत को बीजेपी संगठन चुनावों में उत्तर प्रदेश में गढ़वाली वोटरों को साधने के लिए कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.
त्रिवेंद्र रावत भले ही इस मामले पर कुछ भी नहीं कह रहे हैं, लेकिन बताया जा रहा कि बीजेपी संगठन त्रिवेंद्र को उत्तर प्रदेश में कोई जिम्मेदारी दे सकता है. वहीं, त्रिवेंद्र जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले तो वह हंस फाउंडेशन के कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर भी मिले. हंस फाउंडेशन उत्तराखंड के बाद उत्तर प्रदेश में भी बड़े पैमाने पर जन सेवा का कार्य करने जा रहा है, जिसको लेकर यह मुलाकात हुई है.