उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र रावत ने की सीएम योगी से मुलाकात, यूपी चुनाव में मिल सकती है जिम्मेदारी - UP CM Yogi Adityanath

लखनऊ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात को लेकर चर्चा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में त्रिवेंद्र को यूपी में रहने वाले गढ़वाली वोटरों को साधने की जिम्मेदारी मिल सकती है.

Trivendra Rawat met CM Yogi Adityanath
त्रिवेंद्र रावत ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

By

Published : Dec 2, 2021, 10:03 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 6:18 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज लखनऊ पहुंचे. जहां उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में मुलाकात की. इस दौरान त्रिवेंद्र ने सीएम योगी से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हंस फाउंडेशन के माध्यम से हो रहे सेवा कार्यों पर चर्चा की. हालांकि यह मुलाकात संगठनात्मक नहीं थी, लेकिन योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात के बाद जानकार मान रहे हैं कि त्रिवेंद्र रावत को बीजेपी संगठन चुनावों में उत्तर प्रदेश में गढ़वाली वोटरों को साधने के लिए कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.

त्रिवेंद्र रावत भले ही इस मामले पर कुछ भी नहीं कह रहे हैं, लेकिन बताया जा रहा कि बीजेपी संगठन त्रिवेंद्र को उत्तर प्रदेश में कोई जिम्मेदारी दे सकता है. वहीं, त्रिवेंद्र जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले तो वह हंस फाउंडेशन के कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर भी मिले. हंस फाउंडेशन उत्तराखंड के बाद उत्तर प्रदेश में भी बड़े पैमाने पर जन सेवा का कार्य करने जा रहा है, जिसको लेकर यह मुलाकात हुई है.

त्रिवेंद्र रावत ने फेसबुक पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि भारतीय संस्कृति के केंद्र और देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश को सुरक्षित, विकसित और गौरवपूर्ण बनाने वाले लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट एवं परिचर्चा हुई.

ये भी पढ़ें:BJP छोड़ने की चर्चाओं को हरक सिंह रावत ने बताया अफवाह, कांग्रेस ने भी बताई सच्चाई

इस दौरान माता मंगला एवं भोले महाराज के साथ सीएम योगी से हंस फाउंडेशन के माध्यम से उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में चल रहे अनेक सेवा कार्यों पर भी चर्चा हुई. इस दौरान हंस फाउंडेशन यूपी में अक्षय पात्र भोजनालय एवं वितरण व्यवस्था के साथ-साथ चिकित्सालय, एम्बुलेंस, रक्त कोष, स्कूल बसों का वितरण, पेयजल योजनाएं और अनाथालय को लेकर भी काम करेगा.

Last Updated : Dec 3, 2021, 6:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details