देहरादून:पटेल नगर कोतवाली में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. पति ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया. महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उसके पति और जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता विकासनगर की रहने वाली है. उसकी शादी इसी साल जनवरी 2021 में देहरादून के गोरखपुर निवासी कुर्बान अली के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही कुर्बान अली अपनी पत्नी से दहेज की मांग करने लगा और इसके लिए उसने उसके साथ मारपीट भी की.