उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने किया ISBT का औचक निरीक्षण, बोले- अफसर सुधारें आचरण - dehradun latest hindi news

परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने देहरादून स्थित आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अव्यवस्थाएं मिलने पर अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाई. इस दौरान चंदन राम दास ने आईएसबीटी में रेस्ट रूम और शौचालय का भी निरीक्षण किया. साथ ही बसों के ड्राइवर और कंडक्टरों से भी बात की.

dehradun
देहरादून

By

Published : Apr 4, 2022, 1:35 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 2:23 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड की नई सरकार के परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने विभाग संभालते ही व्यवस्थाओं का जायजा लेना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में परिवहन मंत्री ने आज देहरादून स्थित आईएसबीटी का निरीक्षण किया. यहां पर अव्यवस्थाओं को देखते हुए अधिकारियों को आचरण में सुधार करने के निर्देश दिए.

दरअसल, देहरादून स्थित आईएसबीटी हमेशा बदहाली और खराब व्यवस्थाओं को लेकर चर्चाओं में रहा है. कभी जलभराव तो कभी गंदगी के कारण आईएसबीटी पर यात्रियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहा है. नई सरकार के नए परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने इन्हीं शिकायतों को देखते हुए आज आईएसबीटी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए यहां औचक निरीक्षण किया. इस दौरान चंदन राम दास ने आईएसबीटी में रेस्ट रूम भी देखा और शौचालय भी. साथ ही परिवहन मंत्री ने बसों के ड्राइवर और कंडक्टर से भी बात की.
पढ़ें- सीएम धामी से मिला नेपाली प्रतिनिधिमंडल, बॉर्डर समेत तमाम मुद्दों पर हुई बात

इस दौरान उन्होंने पाया कि परिवहन निगम की बसों में बेहद कम यात्री सफर कर रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया. परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि अगर कर्मचारी पूरी निष्ठा से काम करते हैं, तभी निगम का फायदा होगा. निगम का फायदा हुआ तो उन्हें भी समय से वेतन मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि आईएसबीटी की व्यवस्थाएं बेहतर हों, इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्हें आचरण सुधार कर निगम को ढर्रे पर लाने के लिए भी कहा गया है.

Last Updated : Apr 4, 2022, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details