उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिना रजिस्ट्रेशन दौड़ रहे नगर निगम के वाहन, परिवहन विभाग लेगा एक्शन - देहरादून नगर निगम

परिवहन निगम ने देहरादून नगर निगम को एक पत्र लिखा है. पत्र में साफ कहा गया है कि नगर निगम प्रशासन जल्द से जल्द कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराये नहीं तो विभाग ऐसी गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेगा और सभी गाड़ियों को सीज किया जाएगा.

नगर निगम की गाड़ियां

By

Published : Jul 3, 2019, 7:35 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 9:11 PM IST

देहरादून:नगर निगम देहरादून ने चेन्नई की प्राइवेट कंपनी एमएसडब्लू को शहर से कूड़ा उठाने के लिए अनुबंधित किया गया है. कंपनी अपनी गाड़ियों के जरिए देहरादून में जगह-जगह कूड़ा उठा रही है, लेकिन अधिकाश गाड़ियों बिना रजिस्ट्रेशन के ही सड़कों पर दौड़ रही है. अब इन गाड़ियों पर परिवहन विभाग कार्रवाई करने जा रहा है. बिना रजिस्ट्रेशन के सड़कों पर दौड़ रही देहरादून नगर निगम को गाड़ियों की खबर ईटीवी भारत पहले प्रकाशित कर चुका है.

नगर निगम के वाहनों पर परिवहन विभाग लेगा एक्शन

पढ़ें- पूरा हुआ सबसे कठिन 'डेयर डेविल' रेस्क्यू, नंदा देवी से पर्वतारोहियों के शवों को लाया गया पिथौरागढ़

इस मामले में परिवहन निगम ने देहरादून नगर निगम को एक पत्र लिखा है. पत्र में साफ कहा गया है कि नगर निगम प्रशासन जल्द से जल्द कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराये नहीं तो विभाग ऐसी गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेगा और सभी गाड़ियों को सीज किया जाएगा.

बता दें कि शहर में नगर निगम की कई गाड़ियां वार्डों में बिना नंबर के चल रही है, जो कूड़ा उठाने का काम करती है. ये खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान का लेते हुए निगम प्रशासन कुछ गाड़ियों को रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, अभी भी कई गाड़ियों सड़कों पर बिना नंबर के दौड़ रही है, लेकिन अब परिवहन विभाग बिना नंबर की गाड़ियों पर कार्रवाई करने जा रहा है.

पढ़ें- टिहरी झील में सी-प्लेन चलाने के लिए साइन हुआ MoU, पिथौरागढ़ हवाई सेवा पर भी बड़ा फैसला

एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि परिवहन विभाग ने नगर निगम को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा गया है कि वो शीघ्र ही गाड़ियों का पंजीकरण कराया जाए, ऐसा नहीं करने पर नगर निगम को गाड़ियों का एमवी एक्ट तहत चलाना किया जाएगा.

अरविन्द पांडेय ने बताया कि ये मामला उनके संज्ञान में आया था. जिसके बाद उन्होंने खुद नगर आयुक्त से बात की थी. निगम ने करीब 50 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था, लेकिन कुछ गाड़िया अभी भी ऐसी है, जो बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही है. उसके लिए निगम को पत्र लिखा गया है.

Last Updated : Jul 3, 2019, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details