उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शासन स्तर पर बड़ा फेरबदल, 1 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर - uttarakhand

उत्तराखंड सरकार ने 1 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है.

Transfer
उत्तराखंड में अधिकारियों का ट्रांसफर

By

Published : Feb 26, 2020, 9:18 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने शासन स्तर पर फेरबदल करते हुए 1 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है. शासन द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक आईएएस आनंद स्वरूप को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड देहरादून के पद से अवमुक्त करने के आदेश को निरस्त किया गया है.

किन पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव-

  • पीसीएस अधिकारी बीएस चलाल को निदेशक मंडी परिषद पद से हटाकर निदेशक सेवा योजना हल्द्वानी पद पर तैनात किया गया.
  • पीसीएस अधिकारी आनंद श्रीवास्तव को श्रम आयुक्त, हल्द्वानी पद से हटाकर अपर सचिव, राजस्व विभाग पद पर तैनात किया गया.
    उत्तराखंड में अधिकारियों का ट्रांसफर

  • पीसीएस अधिकारी जीवन सिंह नगन्यल को निदेशक सेवा योजना, हल्द्वानी से हटाकर निदेशक दुग्ध विकास के पद पर मूल तैनाती के साथ ही निदेशक महिला डेयरी, हल्द्वानी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
  • पीसीएस अधिकारी दीप्ति सिंह को निदेशक महिला डेयरी हल्द्वानी से हटाकर श्रमायुक्त, हल्द्वानी नियुक्त किया गया.
  • पीसीएस अधिकारी निधि यादव को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, देहरादून से अवमुक्त कर निदेशक मंडी परिषद, रुद्रपुर के पदभार पर तैनाती दी गई.
  • पीसीएस अधिकारी कुसुम चौहान को डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार के साथ ही उप-मेलाधिकारी, हरिद्वार और क्षेत्रीय प्रबंधक, सिडकुल हरिद्वार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
  • पीसीएस अधिकारी संतोष कुमार पांडे से क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल हरिद्वार का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया और वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार पद पर तैनात किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details