ऋषिकेशःउत्तराखंड में मानव तस्करी की रोकथाम (Human Trafficking in Uttarakhand) के लिए राज्य महिला आयोग की ओर से संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान उन्हें मानव तस्करी रोकने के लिए आवश्यक जानकारियों और तौर तरीकों से अवगत कराया गया.
दरअसल, ऋषिकेश नगर निगम (Rishikesh Municipal Corporation) सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में चार जिलों टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और देहरादून के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (Anti Human Trafficking Unit) से जुड़े पुलिस और अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए. उन्हें उत्तराखंड राज्य महिला आयोग (Uttarakhand State Commission For Women) की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल की मौजूदगी में प्रशिक्षण दिया गया. आयोग के अधिकारियों ने मानव तस्करी रोकने के लिए तमाम तरह की जानकारियों और कार्रवाई से अवगत कराया.
मानव तस्करी की शिकार युवतियों और महिलाओं को दोबारा से समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के तरीकों का भी प्रशिक्षण दिया गया. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के देहरादून इंचार्ज हेमंत खंडूरी ने भी महिलाओं से अपना अनुभव साझा करते हुए इस पर रोकथाम को लेकर कई बारीकियां बताई. साथ ही उन्होंने कहा कि अपने आसपास की स्थिति को भांप कर किस तरह से आप इस तरह के माहौल का अंदाजा लगा सकते हैं. इस प्रशिक्षण शिविर में हेमंत खंडूरी ने कई बारीकियां महिलाओं के साथ साझा की.