उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ी इलाकों से लड़कियों की तस्करी चिंताजनक, स्पा और मसाज सेंटर के लिए जल्द लागू होंगे नियम

उत्तराखंड में मानव तस्करी पर रोकथाम के लिए महिला आयोग ने प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. जिसमें खासकर पहाड़ी इलाकों से लड़कियों की तस्करी पर चिंता जताई गई. इसके अलावा स्पा और मसाज सेंटर के लिए जल्द नियम लागू करने की बात कही गई.

Human Trafficking in Uttarakhand
पहाड़ी इलाकों से युवतियों की तस्करी

By

Published : Aug 28, 2022, 2:45 PM IST

ऋषिकेशःउत्तराखंड में मानव तस्करी की रोकथाम (Human Trafficking in Uttarakhand) के लिए राज्य महिला आयोग की ओर से संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान उन्हें मानव तस्करी रोकने के लिए आवश्यक जानकारियों और तौर तरीकों से अवगत कराया गया.

दरअसल, ऋषिकेश नगर निगम (Rishikesh Municipal Corporation) सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में चार जिलों टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और देहरादून के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (Anti Human Trafficking Unit) से जुड़े पुलिस और अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए. उन्हें उत्तराखंड राज्य महिला आयोग (Uttarakhand State Commission For Women) की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल की मौजूदगी में प्रशिक्षण दिया गया. आयोग के अधिकारियों ने मानव तस्करी रोकने के लिए तमाम तरह की जानकारियों और कार्रवाई से अवगत कराया.

पहाड़ी इलाकों से लड़कियों की तस्करी चिंताजनक.

मानव तस्करी की शिकार युवतियों और महिलाओं को दोबारा से समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के तरीकों का भी प्रशिक्षण दिया गया. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के देहरादून इंचार्ज हेमंत खंडूरी ने भी महिलाओं से अपना अनुभव साझा करते हुए इस पर रोकथाम को लेकर कई बारीकियां बताई. साथ ही उन्होंने कहा कि अपने आसपास की स्थिति को भांप कर किस तरह से आप इस तरह के माहौल का अंदाजा लगा सकते हैं. इस प्रशिक्षण शिविर में हेमंत खंडूरी ने कई बारीकियां महिलाओं के साथ साझा की.

ये भी पढ़ेंःशर्मनाक! भारत-नेपाल सीमा पर धड़ल्ले से हो रही है मानव तस्करी, चौंकाने वाले हैं ये आंकड़े

पहाड़ी इलाकों से लड़कियोंकी तस्करी गंभीरःकार्यशाला में आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने खासकर पहाड़ी इलाकों से लड़कियों की तस्करी (Girls trafficking from Uttarakhand Hill Areas) को लेकर गंभीरता जताई. उन्होंने अधिकारियों को इस तरह के मामलों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए. इसके अलावा भी उन्होंने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी करते हुए हर हाल में मानव तस्करी रोकने को कहा.

उत्तराखंड में स्पा और मसाज सेंटर को लेकर गाइडलाइन होगी तैयारःवहीं, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल (Women commission chairperson Kusum Kandwal) ने बताया कि जिस तरह से उत्तराखंड में स्पा और मसाज सेंटर (Spa and Massage Center in Uttarakhand) संचालित किए जा रहे हैं. उनको लेकर एक नियमावली बनाकर शासन को भेज दी गई है. नियमावली में साफ तौर पर लिखा गया है कि महिला मसाज सेंटर में महिलाएं मसाज करेंगी और पुरुष मसाज सेंटर में पुरुष करेंगे. मसाज करने वाले कर्मचारी प्रशिक्षित होने चाहिए. इस तरह की गाइडलाइन बनाई जा रही है. शासन से स्वीकृति मिलते ही लागू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details