उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: विशेष ट्रेन में सवार होते ही खिले बिहारी प्रवासियों के चेहरे - बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

लॉकडाउन में फंसे बिहार के मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन देहरादून से बिहार के लिए रवाना हो गई है. घर जाने की खुशी में श्रमिकों के चेहरे खिल उठे.

dehradun special
बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना

By

Published : May 20, 2020, 3:50 PM IST

Updated : May 20, 2020, 7:00 PM IST

देहरादून:लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में फंसे बिहार के हजारों श्रमिकों की घर वापसी का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. देहरादून रेलवे स्टेशन से आज दोपहर 1 बजे 1,152 श्रमिकों को लेकर विशेष ट्रेन बिहार के बेतिया व मोतिहारी के लिए रवाना की गई. रवानगी से पहले रजिस्ट्रेशन वाले श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण, थर्मल स्क्रीनिंग जैसी तमाम औपचारिकताएं पूरी की गईं. केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन से घर जाने वाले बिहारी श्रमिकों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती थी.

विशेष ट्रेन में सवार होते ही खिले बिहारी प्रवासियों के चेहरे.

इस दौरान बिहार जाने वाले सभी श्रमिकों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद प्रकट करते हुए घर जाने की खुशी को ईटीवी भारत के साथ साझा किया. बता दें, बीते रोज भी दोपहर 2 बजे और शाम 7 बजे बिहार के लिए दो श्रमिक ट्रेनों को रवाना किया गया था. शाम 7 बजे भी प्रवासियों को लेकर बिहार के किशनगंज के लिए ट्रेन रवाना होगी.

2 महीने तक रोटी देने वाली देहरादून पुलिस-प्रशासन का धन्यवाद- श्रमिक

रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे बिहार के श्रमिकों ने घर वापसी के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन से जाने पर अपनी खुशी का इजहार ईटीवी भारत के माध्यम से किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दो माह में देहरादून पुलिस-प्रशासन की ओर से उनके खाने-पीने का पूरा ख्याल रखा गया. इसलिए वो पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं.

पढ़ें- प्रवासियों के मामले पर हाईकोर्ट ने अपनाया सख्त रुख, सीमा पर ही क्वारंटाइन करने के दिए आदेश

लॉकडाउन के बाद कामकाज शुरू हुआ तो उत्तराखंड फिर लौटेंगे- श्रमिक

घर वापस जा रहे श्रमिकों ने खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें घर जाते हुए काफी राहत महसूस हो रही है. हालांकि कामकाज बंद होने और रोजी-रोटी के संकट की वजह से वह घर वापसी कर रहे हैं और लॉकडाउन खत्म होने के बाद रोजी-रोटी के लिए वह फिर उत्तराखंड लौटेंगे.

अगला आदेश मिलते ही अन्य ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी- जिलाधिकारी

देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शाम 7 बजे भी एक ट्रेन बिहार के किशनगंज के लिए लगभग साढ़े ग्यारह सौ श्रमिकों को लेकर रवाना होगी. श्रमिकों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था एक संस्था की ओर से की जा रही है. रास्ते में उत्तरी रेलवे मंडल द्वारा खाने-पीने और चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी.

जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल बिहार के लिए अन्य ट्रेनें जाने के संबंध में उनके पास कोई आदेश नहीं आया है. उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार से जल्द ही कोई निर्णय आने के बाद अन्य ट्रेन भेजने की व्यवस्था की जाएगी.

Last Updated : May 20, 2020, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details