उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद खिले व्यवसायियों के चेहरे, जाम ने बढ़ाई टेंशन - मसूरी में लगा जाम

बर्फबारी के बाद पहाड़ के होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं. हालांकि, मसूरी में पर्यटकों की ज्यादा संख्या पहुंचने से यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई. पर्यटकों को घंटों तक जाम से जूझना पड़ा.

Traffic Jam In Mussoorie
मसूरी में लगा जाम

By

Published : Dec 15, 2019, 3:06 PM IST

मसूरी:उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में इन दिनों जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. जिसके बाद पर्यटकों का जमावड़ा लगने लगा है. पहाड़ों की रानी मसूरी में भी पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. पर्यटकों की भीड़ को देखकर व्यापारी और होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं. हालांकि, पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंचने से मसूरी की यातायात व्यवस्था फेल हो गई. लाल टिब्बा और धनौल्टी में पर्यटकों को जाम से घंटों जूझना पड़ा.

पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से यातायात व्यवस्था ध्वस्त

बर्फबारी के बाद होटल व्यवसायियों का कहना है कि दिसंबर माह में सालों के बाद बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद मसूरी में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. जिससे उनके व्यवसाय में काफी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि मसूरी शहर में अगर बर्फबारी होती तो स्थानीय लोगों के साथ-साथ उनको भी फायदा मिलता.

पढ़ें- एसएमआई ऑफिस में गड़बड़झाला, चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर कर रहा 'खेल'

फिलहाल, मसूरी में पर्यटकों की भीड़ जमा होने शुरू हो गई है. पुलिस-प्रशासन द्वारा भारी भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम का दावा किया जा रहा है. लेकिन जाम ने उनके इस दावे की पोल खोल दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details