उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CPU कर्मियों की कार्य समीक्षा, लापरवाही पर नपे दो उपनिरीक्षक और दो आरक्षी - Review of CPU personnel work

सीपीयू कर्मियों के कामों की समीक्षा के बाद 2 उपनिरीक्षक और 2 आरक्षी को उनकी मूल तैनाती पर भेजा गया है.

Traffic Director reviews the work of CPU personnel
CPU कर्मियों के कामों की हो रही समीक्षा

By

Published : Dec 23, 2020, 10:24 PM IST

देहरादून:इन दिनों यातायात में जुटे पुलिसकर्मियों के कामों की समीक्षा की जा रही है. खुद निदेशक यातायात केवल खुराना सीपीयू कर्मियों के कामों की समीक्षा कर रहे हैं. इसी कड़ी में समीक्षा के बाद आज अपने कामों में रुचि न लेने वाले दो उप निरीक्षक और दो आरक्षी को उनकी मूल तैनाती पर भेजे जाने के आदेश दिए गए हैं.

देहरादून के मैदानी जिलों में सीपीयू में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों के कामों की इन दिनों समीक्षा की जा रही है. यातायात निदेशक केवल खुराना सीपीयू कर्मियों के कामों की समीक्षा कर रहे हैं. इस दौरान सीपीयू कर्मियों के द्वारा किये जा रहे चालानों का मूल्यांकन, आमजनता के साथ किये जा रहे व्यवहार एवं यातायात संचालन में ली जा रही रुचि की समीक्षा की जा रही है. साथ ही कर्मी कितनें समय से सीपीयू में है और उसके द्वारा यातायात व्यवस्था में कितनी रुचि ली जा रही है, ये भी देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें :हरिद्वार में दुष्कर्म का एक और मामला आया सामने, रेप के बाद प्रेगनेंट हुई 15 साल की छात्रा

यातायात निदेशक केवल खुराना ने इसी मूल्यांकन के दौरान पाया कि हरिद्वार में तैनात दो उपनिरीक्षक और दो आरक्षी अपने काम में रुचि नहीं ले रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने फौरन इन सभी को इनकी मूल तैनाती में भेजे जाने के आदेश कर दिए हैं. उप निरीक्षक में हेमलता, जयवीर जबकि, आरक्षी में हिमांशु और देवी प्रसाद शामिल हैं. मूल तैनाती के रूप में हेमलता को हरिद्वार, जयवीर को चमोली, हिमांशु को टिहरी और देवी प्रसाद को 46वीं पीएसी भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details